अवैध बजरी परिवहन के आरोपी से हफ्ता वसूली के आरोपी पुलिस अधिकारियों का तबादला

By भाषा | Updated: May 30, 2021 15:06 IST2021-05-30T15:06:58+5:302021-05-30T15:06:58+5:30

Transfer of police officers accused of recovery of weeks from the accused of illegal gravel transport | अवैध बजरी परिवहन के आरोपी से हफ्ता वसूली के आरोपी पुलिस अधिकारियों का तबादला

अवैध बजरी परिवहन के आरोपी से हफ्ता वसूली के आरोपी पुलिस अधिकारियों का तबादला

जयपुर, 30 मई अवैध बजरी परिवहन करने वाले आरोपी से हफ्ता वसूली के आरोप का सामना कर रहे दूदू के पुलिस सर्किल अधिकारी, फागी थानाधिकारी और एक सहायक उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया गया है।

मामलें की जांच पूरी होने तक उन्हें शनिवार को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के कार्यालय से सबद्ध किया गया।

जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को डंपर से अवैध बजरी परिवहन मामलें में स्थानीय भाजपा नेता सहित पांच लोगो को गिरफ्तार कया गया था।

जब पुलिस दल ने बजरी डंपर को रोका तो चालक रामधन ने दल से पूछा कि डंपर को क्यों रोका गया है जब रामेश्वर मीणा के जरिये सर्किल अधिकारी से लेकर थानाधिकारी को मासिक बंधी (महीने में एकमुश्त राशि)पहुंचाई जा रही है।

डंपर चालक और क्लीनर ने मीणा को घटना स्थल पर बुला लिया था।

पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा ने रविवार को बताया कि ‘‘अवैध बजरी परिवहन मामलें में रामेश्वर मीणा सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया है। डंपर को एक कार एस्कोर्ट कर रही थी। मीणा भाजपा का एक स्थानीय नेता है।’’

उन्होंने बताया कि दूदू के सर्किल अधिकारी विजय सेहरा, फागी थानाधिकारी हरी नारायण शर्मा और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद को उनके वर्तमान पदों से हटा कर जांच पूरी होने तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अटैच किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के लिये स्थानांतरित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Transfer of police officers accused of recovery of weeks from the accused of illegal gravel transport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे