कोरोना वायरस के कारण रूस में गगनयान के भावी अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग स्थगित

By भाषा | Published: April 6, 2020 07:06 PM2020-04-06T19:06:18+5:302020-04-06T19:06:49+5:30

भारत के पहले मानव सहित अंतरिक्ष मिशन गगनयान को करीब 2022 तक अमली जामा पहनाए जाने की योजना है। 

Training of future astronauts of Gaganyaan in Russia postponed due to corona virus | कोरोना वायरस के कारण रूस में गगनयान के भावी अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग स्थगित

कोरोना वायरस के कारण रूस में गगनयान के भावी अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग स्थगित

Highlights कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए पिछले हफ्ते से केंद्र को बंद कर दियया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 महीने से अधिक समय तक चलेगा लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसे तीन महीने और बढ़ाया जा सकता है।

नयी दिल्ली: रूस में गगनयान के चार भावी अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है क्योंकि जिस स्थान पर प्रशिक्षण होने वाला था उसे कोरोना वायरस के फैलने को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह जानकारी सोमवार को सूत्रों ने दी।

अंतरिक्ष में भारत के मानव मिशन के लिए चुने गए भारतीय वायुसेना के चार टेस्ट पायलटों का प्रशिक्षण मॉस्को के नजदीक यू. ए. गैगरिन रिसर्च एंड टेस्ट कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में फरवरी से चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि बहरहाल, कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए पिछले हफ्ते से केंद्र को बंद कर दियया गया है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘हमारे (भावी) अंतिरक्ष यात्री ठीक हैं। फिलहाल वे हॉस्टल में हैं। हमें बताया गया है कि महीने के अंत तक केंद्र खुलेगा।’’

यह पूछने पर कि करीब चार हफ्ते तक प्रशिक्षण रोके जाने से क्या प्रशिक्षण कार्यक्रम पर असर पड़ेगा तो सूत्रों ने कहा कि हालांकि प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 महीने से अधिक समय तक चलेगा लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसे तीन महीने और बढ़ाया जा सकता है। भारत के पहले मानव सहित अंतरिक्ष मिशन गगनयान को करीब 2022 तक अमली जामा पहनाए जाने की योजना है। 

Web Title: Training of future astronauts of Gaganyaan in Russia postponed due to corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे