डीएमआरसी की क्रेन खराब होने के कारण पंजाबी बाग में यातयात प्रभावित

By भाषा | Updated: November 1, 2021 14:14 IST2021-11-01T14:14:11+5:302021-11-01T14:14:11+5:30

Traffic affected in Punjabi Bagh due to DMRC crane failure | डीएमआरसी की क्रेन खराब होने के कारण पंजाबी बाग में यातयात प्रभावित

डीएमआरसी की क्रेन खराब होने के कारण पंजाबी बाग में यातयात प्रभावित

नयी दिल्ली, एक नवंबर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की एक क्रेन के खराब होने के कारण दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में सोमवार को कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ।

डीएमआरसी ने ट्वीट कर यात्रियों को इसकी जानकारी दी। उसने सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘ क्रेन के खराब होने के कारण पंजाबी बाग सर्किल पॉइंट रोड के एक हिस्से पर जाम लग गया है। आजादपुर से राजौरी गार्डन की ओर जाने वाले लोग, श्री हंस महाराज फ्लाईओवर की ओर से जाएं और पीरागढ़ी से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले लोग, पंजाबी बाग अंडरपास से जाएं।’’

उसने अन्य एक ट्वीट में कहा, ‘‘ जखीरा से राजौरी गार्डन और राजौरी गार्डन से पीरागढ़ी मार्ग अब यातायात के लिए खुल गया है। लोगों को हुई परेशानी के लिए खेद है। जल्द से जल्द मार्ग सुगम बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीएमआरसी की एक क्रेन बीच सड़क पर खराब हो गई थी, जिस कारण लोगों को आगाह किया गया, लेकिन अब समस्या हल हो चुकी है।

डीएमआरसी ने 12 बजकर 15 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘ पंजाबी आग सड़क साफ कर दी गई है। यातायात अब सामान्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traffic affected in Punjabi Bagh due to DMRC crane failure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे