खिलौना मेले में दिखेंगे राजस्थान के पारंपरिक खिलौने

By भाषा | Updated: February 22, 2021 21:06 IST2021-02-22T21:06:47+5:302021-02-22T21:06:47+5:30

Traditional toys of Rajasthan will be seen in Toy Fair | खिलौना मेले में दिखेंगे राजस्थान के पारंपरिक खिलौने

खिलौना मेले में दिखेंगे राजस्थान के पारंपरिक खिलौने

जयपुर, 22 फरवरी उद्योग विभाग 27 फरवरी से शुरू हो रहे चार दिवसीय 'इंडिया टॉय फेयर' में राजस्थान के पारम्परिक खिलौनों के साथ राज्य के बढ़ते खिलौना उद्योग को प्रदर्शित करेगा।

भारत के बढ़ते खिलौना उद्योग को मंच प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 27 फरवरी से दो मार्च तक डिजिटल माध्यम से यह मेला आयोजित किया जा रहा है।

उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस मंच से राज्य में नए उद्योगों को निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 के साथ साथ अलवर के खुशखेड़ा में खेल साजो सामान व खिलौना जोन की स्थापना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि अलवर स्थित जोन उद्योग विकास विभाग रीको द्वारा विकसित किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहाँ लगने वाली इकाइयों को बेचान में सहूलियत होती है और रीको द्वारा विकसित आधारभूत सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। रीको द्वारा इसकी परिकल्पना कोरोना महामारी से पहले की गयी थी। लेकिन लॉकडाउन व अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद 21 खिलौना निर्माताओं ने यहां निवेश किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traditional toys of Rajasthan will be seen in Toy Fair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे