श्रीनगर में होम डिलिवरी से जुड़े कारोबारियों का दावा- दोपहिया वाहनों की जब्ती से परिचालन प्रभावित

By भाषा | Updated: October 22, 2021 16:36 IST2021-10-22T16:36:10+5:302021-10-22T16:36:10+5:30

Traders related to home delivery in Srinagar claim – seizure of two wheelers affected operations | श्रीनगर में होम डिलिवरी से जुड़े कारोबारियों का दावा- दोपहिया वाहनों की जब्ती से परिचालन प्रभावित

श्रीनगर में होम डिलिवरी से जुड़े कारोबारियों का दावा- दोपहिया वाहनों की जब्ती से परिचालन प्रभावित

श्रीनगर, 22 अक्टूबर कश्मीर में विभिन्न सेवाओं और उत्पादों की होम डिलिवरी करने के कार्य में लगे लोगों का दावा है कि पुलिस द्वारा गत तीन दिनों में दुपहिया वाहनों की कथित जब्ती से उनका परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

श्रीनगर के निवासियों का आरोप है कि पुलिस के इस अभियान से मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग और विद्यार्थी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और उनमें से कई ने अपने दुपहिया वाहनों को घर में ही खड़े रखने का फैसला किया है।

घर-घर उत्पाद पहुंचाने के कार्य में लगे स्टार्टअप ‘फास्टबीटल’ के सह संस्थापक सैमिउल्लाह ने ट्वीट किया, ‘‘हमारा परिचालन शहर में हमारी डिलिवरी बाइक की जब्ती की वजह से रुका रहेगा।’’ उन्होंने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि जब कश्मीर में अनुच्छेद-370 को निष्क्रिय करने और कोविड-19 महामारी के बाद कारोबार नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहा था तब कानून-व्यवस्था प्रबंधन कारोबारी समुदाय को ‘दबा’ रहा है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ कश्मीर में 500 से अधिक कर्मचारी डिलिवरी से जीविकोपार्जन कर रहे थे, अब वे कहां जाएंगे?’’ हालांकि, कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर हैंडल से अपने कर्मियों से सहयोग करने की अपील की।

कुरियर का कारोबार करने वाले मोहम्मद असलम ने बताया कि श्रीनगर के निवासियों के पार्सल का गोदाम में अंबार लग रहा हुआ है क्योंकि डिलिवरी कर्मी एक स्थान से दूसरे स्थान आ जा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह स्थिति अगले कुछ दिन और जारी रही, तो ई-कॉमर्स कंपनियां प्रभावित पिन कोड वाले इलाकों से ऑर्डर लेना बंद कर देंगी।’’

पुलिस ने कहा कि यह आतंकवाद रोधी अभियान का हिस्सा है लेकिन बड़ी संख्या में श्रीनगर में बाइक की कथित जब्ती पर टिप्पणी नहीं की। कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई को सप्ताहांत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से जोड़ा है। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है।

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘ कुछ मोटरसाइकिलों की जब्ती और कुछ टावर से जुड़े इलाके में इंटरनेट की गति को धीमा करने की कार्रवाई पूरी तरह से आतंकवादी हिंसा से जुड़ी है। इसका माननीय गृहमंत्री के दौरे से कोई लेना देना नहीं है।’’

इस बीच, कुछ बाइक चालकों ने दावा किया कि है पुलिस ने बिना दस्तावेजों की जांच किए उनके वाहनों को जब्त कर लिया और 26 अक्टूबर के बाद वापस ले जाने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traders related to home delivery in Srinagar claim – seizure of two wheelers affected operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे