एलओसी पार व्यापार मामला : एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की

By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:07 IST2021-10-03T15:07:31+5:302021-10-03T15:07:31+5:30

Trade case across LoC: NIA raids various places in J&K | एलओसी पार व्यापार मामला : एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की

एलओसी पार व्यापार मामला : एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की

जम्मू, तीन अक्टूबर नियंत्रण रेखा पार व्यापार से मिले धन का दुरुपयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करने से संबंधित पांच साल पुराने एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को पुंछ जिले में नौ स्थानों पर छापेमारी की।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 17 के तहत नौ दिसंबर, 2016 को एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए एक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की मदद से ये छापे मारे गए।

भारत ने 18 अप्रैल, 2019 को, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो स्थानों पर एलओसी पार से व्यापार को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया था। यह कदम उन खबरों के बाद उठाया गया था जिनमें कहा गया था कि सीमा पार से कुछ तत्व हथियारों, नशीले पदार्थों, नकली मुद्रा की तस्करी के लिए इस व्यापार का "दुरुपयोग" कर रहे हैं।

जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में चाकन-दा-बाग और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सलामाबाद में एलओसी पार व्यापार का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों के बीच विश्वास-निर्माण के लिए था।

एनआईए ने कहा, “एलओसी व्यापार 2008 में जम्मू-कश्मीर और पीओके के बीच विश्वास-निर्माण उपाय के रूप में शुरू किया गया था। यह व्यापार वस्तु विनिमय प्रणाली पर आधारित था और तीसरे पक्ष द्वारा उत्पादित सामान की अनुमति नहीं थी। तात्कालिक मामला सलामाबाद और चक्कन-दा-बाग स्थित एलओसी पार व्यापार सुविधा केंद्र (टीएफसी) के जरिए कैलिफोर्निया बादाम और अन्य वस्तुओं के आयात के माध्यम से पाकिस्तान से भारत में बड़े पैमाने पर धन के हस्तांतरण से संबंधित है।”

प्रवक्ता ने कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान संदिग्धों के परिसरों से दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अपराध साबित करने वाली अन्य सामग्री बरामद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trade case across LoC: NIA raids various places in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे