मथुरा में कार की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत और 19 घायल
By भाषा | Updated: February 11, 2021 00:37 IST2021-02-11T00:37:46+5:302021-02-11T00:37:46+5:30

मथुरा में कार की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत और 19 घायल
मथुरा, 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोसीकलां क्षेत्र में अजीजपुर के निकट कार की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस घटना में ट्रॉली में सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग पलवल (हरियाणा) के जनोली से शादी में न्योता देने छाता के बरौली गांव आ रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को स्थानीय एवं छाता के केडी अस्पताल मे भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार दोपहर दो बजे हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।