मथुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: June 18, 2021 00:23 IST2021-06-18T00:23:15+5:302021-06-18T00:23:15+5:30

Tractor overturned due to collision with unknown vehicle in Mathura, two youths died | मथुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, दो युवकों की मौत

मथुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, दो युवकों की मौत

मथुरा, 17 जून उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के गोवर्धन क्षेत्र में गांठौली बाईपास मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। राजस्थान के भरतपुर जनपद के कुम्हेर थाना क्षेत्र निवासी तोताराम पुत्र बालमुकुंद (36) व सैंथी गांव निवासी जगराम पुत्र थान सिंह (35) गोवर्धन से खाद लेने के लिए आए थे। उसी दौरान गांठौली गांव के बाईपास पर किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर से ट्रैªक्टर पलट गया और उस पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए कुम्हेर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tractor overturned due to collision with unknown vehicle in Mathura, two youths died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे