देश में कोविड-19 के कुल 82.67 लाख मामले, 76,03,121 लोग हुए ठीक

By भाषा | Updated: November 3, 2020 10:37 IST2020-11-03T10:37:32+5:302020-11-03T10:37:32+5:30

Total 82.67 lakh cases of Kovid-19 in the country, 76,03,121 people are correct | देश में कोविड-19 के कुल 82.67 लाख मामले, 76,03,121 लोग हुए ठीक

देश में कोविड-19 के कुल 82.67 लाख मामले, 76,03,121 लोग हुए ठीक

नयी दिल्ली, तीन नवम्बर भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 82.67 लाख हो गए। वहीं अभी तक 76 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 38,310 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,67,623 हो गए। वहीं 490 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,23,097 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार देश में 76,03,121 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 91.96 फीसदी हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।

वहीं देश में लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम रही।

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,41,405 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 6.55 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार दो नवम्बर तक कुल 11,17,89,350 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,46,247 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया।

Web Title: Total 82.67 lakh cases of Kovid-19 in the country, 76,03,121 people are correct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे