UPSC सिविल सेवा की 2nd टॉपर अनु होंगी 'बेटी बचाओ आंदोलन' की सोनीपत में ब्रांड एंबेसडर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 29, 2018 05:50 AM2018-04-29T05:50:52+5:302018-04-29T05:50:52+5:30

सिविल सेवा परीक्षा - 2017 में दूसरा स्थान हासिल करने वाली अनु कुमारी को हरियाणा के सोनीपत जिला में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा।

Toppers of the UPSC Civil Services will be the 'Beti Bachao Andolan' brand ambassador in Sonepat | UPSC सिविल सेवा की 2nd टॉपर अनु होंगी 'बेटी बचाओ आंदोलन' की सोनीपत में ब्रांड एंबेसडर

UPSC सिविल सेवा की 2nd टॉपर अनु होंगी 'बेटी बचाओ आंदोलन' की सोनीपत में ब्रांड एंबेसडर

चंडीगढ़ , 29 अप्रैल। सिविल सेवा परीक्षा - 2017 में दूसरा स्थान हासिल करने वाली अनु कुमारी को हरियाणा के सोनीपत जिला में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। राज्य की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने अनु और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई देते हुए यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि अनु बालिका के प्रति लोगों की सोच में बदलाव के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरी हैं। मंत्री ने एक बयान में कहा कि अनु की इस महत्वपूर्ण सफलता ने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो कन्या भ्रूण हत्या करते हैं। बता दें कि अनु सोनीपत की ही रहने वाली हैं। 

वहीं इन सबसे इतर इस बार यूपीएससी की परीक्षा में जम्मू-कश्मीर के 15 छात्रों ने अपने राज्य का नाम रोशन किया है। इनमें से जम्मू से छह उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उतीर्ण की है तो वहीं श्रीनगर से इस बार सिर्फ एक उम्मीदवार ही कामयाब हो पाया है।

रियासी के मोहम्मद फारूक, मेंढर के आमिर बशीर, सांबा के अटल चौधरी, किश्तवाड़ के अभिषेक शर्मा और जम्मू के शशांक भारद्वाज और उत्कर्ष दुग्गल ने परीक्षा पास करने में कामयाब रहे। वहीं श्रीनगर से फैज उल हसीब भी परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं।

Web Title: Toppers of the UPSC Civil Services will be the 'Beti Bachao Andolan' brand ambassador in Sonepat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे