लाइव न्यूज़ :

Top News: फर्जी टीआरपी कांड में मुंबई पुलिस की जांच, रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचेगा पटना, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By विनीत कुमार | Updated: October 9, 2020 06:49 IST

Top News: आज रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के बैठक के नतीजे घोषित किए जाएंगे। ये बैठक बुधवार से चल रही है। वहीं, दूसरी ओर रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज पटना पहुंचेगा।

Open in App
ठळक मुद्देरिजर्व बैंक की नव-गठित मौद्रिक नीति समिति के बैठक के नतीजों की घोषणा आजमध्य प्रदेश के उप चुनाव और बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की होगी शुरुआत

टीआरपी घोटाले पर एक्शन

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीदने का काम करते थे। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी ने रिपब्लिक का नाम लिया है। इस मामले पर नजर होगी। रिपब्लिक चैनल से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने हालांकि इन आरोपों को झूठा करार दिया है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के बैठक के नतीजे

रिजर्व बैंक की नव-गठित मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के बैठक के नतीजों की घोषणा आज की जाएगी। यह बैठक बुधवार से हो रही है। समिति की यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण नीतिगत दर को यथावत रखे जाने के अनुमान हैं। एमपीसी की यह बैठक पहले 29 सितंबर से एक अक्टूबर के दौरान होने वाली थी। हालांकि नये स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति में देरी के कारण बैठक का समय नये सिरे से तय किया गया। 

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा पटना

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए आज सुबह 10 बजे दिल्ली में उनके आवास 12 जनपथ पर अस्पताल से लाया जाएगा। दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा जहां इसे लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शनिवार दिनांक 10 अक्टूबर को पटना में किया जाएगा। इस बीच आज राजकीय शोक की घोषणा की गई है। रामविलास पासवान का निधन कल हो गया था।

मध्य प्रदेश और बिहार चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और दूसरे चरण में बिहार में 94 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी। बिहार में पहले फेज की वोटिंग के लिए उम्मीदवारों की स्क्रूटनी भी आज होगी। बिहार में दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को होगा। इससे पहले 28 अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव है जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर थी।

IPL 2020: आज राजस्थान और दिल्ली का मुकाबला

आईपीएल में आज राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये इस आईपीएल सीजन का 23वां मैच है और शारजाहर में खेला जाएगा। राजस्थान का इस सीजन में ये शारजाह में आखिरी मैच भी है। राजस्थान ने अब तक 5 मैच खेले हैं और उसे तीन में जीत मिली है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 5 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। राजस्थान की टीम पांचवें स्थान पर है। ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

टॅग्स :रामविलास पासवानभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)बिहार विधान सभा चुनाव 2020मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत