Top News: राम मंदिर के लिए नींव की खुदाई होगी शुरू, विदेश मंत्री जयशंकर रूस के लिए होंगे रवाना

By विनीत कुमार | Updated: September 8, 2020 06:50 IST2020-09-08T06:48:00+5:302020-09-08T06:50:53+5:30

Top News: आज अयोध्या में राम मंदिर के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, आज रिया चक्रवर्ती से भी लगातार तीसरे दिन एनसीबी पूछताछ करेगी।

top news to watch 8 september 2020 updates national international sports and business | Top News: राम मंदिर के लिए नींव की खुदाई होगी शुरू, विदेश मंत्री जयशंकर रूस के लिए होंगे रवाना

8 सितंबर: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Highlightsराम मंदिर के लिए नींव की खुदाई आज से, ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या मेंविदेश मंत्री जयशंकर रूस के लिए रवाना होंगे, Apple कर सकता है नए iPad, Watch की घोषणा

रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन NCB की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्ल एंगल की बात सामने आने के बाद जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम रिया चक्रवर्ती से आज एक बार फिर पूछताछ करेगी। एनसीबी ने लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती को बुलाया है। इससे पहले रविवार और सोमवार को उनसे पूछताछ की जा चुकी है। सोमवार को रिया से 8 घंटे पूछताछ हुई थी। एनसीबी पहले ही रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को हिरासत में ले चुकी है।

अयोध्या: राम मंदिर के लिए नींव की खुदाई

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम आज मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे हैं। मंदिर के लिए भूमिपूजन 5 अगस्त को किया गया था। ये भूमिपूजन प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने किया था। पिछले ही साल सुप्रीम कोर्ट ने दशकों से चले आ रहे मंदिर-मस्जिद के इस विवाद का निपटारा किया था।

विदेश मंत्री जयशंकर रूस के लिए रवाना होंगे

विदेशमंत्री एस जयशंकर चार दिवसीय रूस यात्रा पर आज रवाना होंगे। रूस जाने के दौरान उनके आज ईरान रुकने की संभावना है। मॉस्को में जयशंकर चीनी समकक्ष वांग यी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। जयशंकर मॉस्को में आयोजित आठ सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं जिसमें भारत और चीन सदस्य हैं। जयशंकर की यात्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मॉस्को यात्रा के महज कुछ दिन बाद हो रही है।

महाराष्ट्र विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए चुनाव

महाराष्ट्र विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए आज चुनाव कराया जाएगा। राज्य विधानमंडल के दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक निंबालकर ने इसकी घोषणा की थी। विपक्षी भाजपा ने हालांकि कोविड-19 संकट को देखते हुए चुनाव स्थगित करने की मांग रखी थी।

Apple करेगा नया iPad, Watch की घोषणा

एपल कंपनी आज नए आईपैड और एपल वॉच सीरीज 6 की घोषणा कर सकती है। पहले 7 सितंबर को ऐसा होने का दावा किया गया था। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 12 के लॉन्चिंग की घोषणा कर सकता है। माना जा रहा है कि 22 सितंबर को आईफोन-12 के लिए लॉन्टिंग इवेंट आयोजित किया जा सकता है। आमतौर पर कंपनी सितंबर के पहले हफ्ते में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती रही है लेकिन कोविड के कारण इस बार देरी हुई है। 

English summary :
Today Top News in Hindi: the work of excavating the foundation for the Ram temple in Ayodhya will begin. Preparations for this have been completed. At the same time, today NCB will interrogate Riya Chakraborty for the third consecutive day.


Web Title: top news to watch 8 september 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे