Top News: राष्ट्रपति आज ऑनलाइन देंगे खेल पुरस्कार, पीएम मोदी करेंगे रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण, पढ़ें आज की प्रमुख खबरें जिन पर रहेंगी नजरें

By सुमित राय | Published: August 29, 2020 07:09 AM2020-08-29T07:09:40+5:302020-08-29T07:10:14+5:30

कोरोना संकट के बीच आज खेल पुरस्कार का वर्चुअल समारोह आयोजित होगा, वहीं पीएम मोदी एक अन्य वर्चुअल कार्यक्रम में झांसी में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। पढ़ें आज जिन खबरों पर रहेंगी नजरें...

top news to watch 29th august 2020 updates national international sports and business | Top News: राष्ट्रपति आज ऑनलाइन देंगे खेल पुरस्कार, पीएम मोदी करेंगे रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का लोकार्पण, पढ़ें आज की प्रमुख खबरें जिन पर रहेंगी नजरें

खबरें जिन पर आज रहेंगी नजरें...

Highlightsमेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सेरेमनी का वर्चुअल आयोजन किया जाना है।पीएम नरेंद्र मोदी झांसी में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार मोहर्रम आज (29 अगस्त) पूरे देश में मनाया जा रहा है।

कोरोना की वजह से खेल पुरस्कार का वर्चुअल समारोह

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन किया जाना है। इस साल सात श्रेणियों में 74 पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें से 65 पुरस्कार विजेता समारोह में शामिल होंगे, जबकि 9 विजेता अलग-अलग कारणों के चलते इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल पुरस्कार समारोह वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऑनलाइन पुरस्कार देंगे। क्रिकेटर रोहित शर्मा, रेसलर विनेश फोगाट, हॉकी कैप्टन रानी रामपाल समेत पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान मिलेगा।

पीएम मोदी करेंगे रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) झांसी में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली से ही बटन दबाकर देश को इस संस्था की सौगात देंगे। इस दौरान एक वर्चुअल सभा का भी आयोजन होगा, जिसमें पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में देशभर के 50 हजार लोग ऑनलाइन शामिल होंगे।

बिहार चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने बुलाई राज्य के सभी सांसदों की बैठक

बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज (शनिवार) को बैठक करेंगे, जिसमें बिहार के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक चुनावी रणनीति को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। बता दें कि जेपी नड्डा ने पिछले दिनों डिजिटल माध्यम से बिहार भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक को संबोधित किया था।

देशभर में मनाजा जा रहा है मोहर्रम का त्योहार

इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार मोहर्रम आज (29 अगस्त) पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन पैगम्बर-ए-इस्‍लाम हजरत मोहम्‍मद के नाती हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की शहादत की याद में मुस्लिम समाज मातम मनाता है और जुलूस निकालता है। मोहर्रम के जुलूस के साथ ताजिए दफन किए जाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण कुछ अलग होगा और जुलूस नहीं निकाले जाएंगे।

फ्यूचर ग्रुप को बेचने को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

किशोर बियानी की लीडरशिप वाले फ्यूचर ग्रुप की आज बोर्ड मीटिंग होगा और इसमें रिलायंस समूह के हाथों ग्रुप के रिटेल बिजनेस को बेचने की मंजूरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह डील 29 हजार से 30 हजार करोड़ रुपये में हो सकती है।

Web Title: top news to watch 29th august 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे