Top News: जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक आज, हंगामेदार रहने की आशंका, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

By विनीत कुमार | Updated: August 27, 2020 07:38 IST2020-08-27T07:38:30+5:302020-08-27T07:38:30+5:30

Top News: जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। गैर बीजेपी शासित राज्य इस बैठक में राजस्व में हुए नुकसान का मुद्दा उठा सकते हैं। आईपीएल के लिए यूएई पहुंची टीमें भी आज से अभ्यास शुरू कर देंगी।

top news to watch 27th august 2020 updates national international sports and business | Top News: जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक आज, हंगामेदार रहने की आशंका, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

27 अगस्त: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Highlightsजीएसटी परिषद की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक, HAL में हिस्सेदारी बेचने के लिए खुलेगा ओएफएस आईपीएल के लिए यूएई में टीमों का अभ्यास आज से होगा शुरू, आज से 'किरण' हेल्पलाइन की भी शुरुआत

जीएसटी परिषद की आज बैठक

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 41वीं बैठक आज होने जा रही है। बैठक वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये होगी लेकिन इसके हंगामेदार रहने की आशंका है। गैर बीजेपी शासित राज्य जीएसटी लागू होने के कारण राजस्व में हुए नुकसान को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद हैं। बुधवार को ही विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों ने डिजिटल बैठक की थी। जीएसटी कानून के तहत राज्यों को माल एवं सेवा कर के क्रियान्वयन से राजस्व में होने वाले किसी भी कमी को पहले पांच साल तक पूरा करने की गारंटी दी गयी है। जीएसटी एक जुलाई, 2017 से लागू हुआ। 

HAL में सरकार बेच रही है हिस्सेदारी

कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में सरकार अपनी हिस्सेदारी कम कर रही है। सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 15 फीसदी हिस्सा बेचेगी। ये ओएफएस 27-28 अगस्त तक खुला रहेगा। ओएफएस के लिए फ्लोर प्राइस 1001 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। 

अमेरिका: रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का आखिरी दिन

अमेरिका में आज रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का आखिरी दिन है। इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपना भाषण देंगे। साथ ही वे आधिकारिक तौर से रिपब्लिकन पार्टी की ओर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन जाएंगे। उनका सामना इस बार जो बाइडेन से है। बाइडन को हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार चुना गया।

आईपीएल के लिए अभ्यास आज से शुरू

आईपीएल के लिए यूएई पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स टीमों का क्वारंटाइन पीरियड आज पूरा हो जाएगा। तीनों टीमों के खिलाड़ियों की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी आ जाएगी। इसके बाद टीमें आज शाम से अभ्यास शुरू कर देंगी। खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग करेंगे। आरसीबी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे।

'किरण' हेल्पलाइन की शुरुआत

केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत आज 'किरण' फ्री हेल्पलाइन नंबर को लॉन्च करेंगे। इस हेल्पलाइन के जरिए उन्हें मदद मिलेगी जिन्हें मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की तलाश है। मेंटल हेल्थ से परेशान शख्स 1800-599-0019 पर कॉल कर सकता है। यह हेल्पलाइन 13 भाषाओं में उपलब्ध होगा।

English summary :
Government is reducing its stake in the company Hindustan Aeronautics Limited (HAL). The government will sell 15% stake through Offer for Sale (OFS). The OFS will be open from August 27-28. The floor price for OFS has been fixed at Rs 1001 per share. There is a plan to raise 5 thousand crore rupees through it.


Web Title: top news to watch 27th august 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे