लाइव न्यूज़ :

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: October 30, 2021 21:31 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर शनिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

वि41 मोदी जी20 लीड नेता

प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन व विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात की

रोम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दुनिया के अन्य नेताओं से संवाद किया।

वि33 मोदी संपूर्णलीड पोप

वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मिले प्रधानमंत्री मोदी, भारत आने के लिए किया आमंत्रित

वेटिकन सिटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पोप फ्रांसिस से उनकी “मुलाकात बेहद गर्मजोशी भरी रही” और उन्होंने रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख के साथ कोविड-19 तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्हें जल्द भारत की यात्रा के लिये आमंत्रित किया।

प्रादे41 महाराष्ट्र आर्यन तीसरीलीड रिहा

मुंबई की जेल में 22 दिन रहने के बाद रिहा हुए आर्यन खान

मुंबई : क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ को लेकर छापेमारी में गिरफ्तार आर्यन खान 22 दिन के बाद शनिवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा होकर बांद्रा स्थित अपने घर ‘मन्नत’ पहुंचे।

प्रादे130 महाराष्ट्र एनसीबी टीम

एनसीबी का दल प्रभाकर सैल के बयान दर्ज किए बगैर मुंबई से दिल्ली रवाना

मुंबई, क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती मामले में उगाही के आरोपों की जांच कर रहा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का एक विशेष दल स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल के बयान दर्ज किए बिना ही शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दि36 दिल्ली किसान लखीमपुर

लखीमपुर हिंसा: अदालत में पक्ष रखने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 7 अधिवक्ताओं की समिति बनाई

नयी दिल्ली, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को कहा कि उसने लखीमपुर हिंसा से जुड़े अदालती मामलों में पक्ष रखने के लिये वकीलों की सात सदस्यीय एक समिति बनाई है।

प्रादे120 पंजाब अमरिंदर

मेल-मिलाप का समय खत्म, कांग्रेस छोड़ने का फैसला अंतिम : अमरिंदर

चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस के साथ पर्दे के पीछे से बातचीत की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मेल-मिलाप का समय अब खत्म हो गया है और पार्टी छोड़ने का उनका फैसला अंतिम है।

प्रादे84 गोवा लीड राहुल

कांग्रेस के चुनावी वादे महज वादे नहीं हैं बल्कि गारंटी हैं : राहुल गांधी ने गोवा में कहा

पणजी, गोवा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंकते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अपने चुनाव घोषणापत्र में जो वादे करती है, वे महज वादा नहीं है बल्कि एक ‘‘गारंटी’’ है। गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्रादे82 उप्र सपा लीड शामिल

भाजपा को अपना नारा बदलकर 'मेरा परिवार भागता परिवार' करना पड़ेगा : अखिलेश

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं उसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना नारा 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' के बजाय 'मेरा परिवार भागता परिवार' करना पड़ेगा।

प्रादे59 गोवा लीड ममता

राजनीति को लेकर कांग्रेस के गंभीर न होने के कारण मोदी और ताकतवर होंगे : ममता

पणजी, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ताकतवर होंगे क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है। ममता ने आरोप लगाया कि उसके (कांग्रेस के) फैसले न लेने के कारण देश को भुगतना पड़ रहा है।

प्रादे153 उत्तराखंड दूसरी लीड शाह

उत्तराखंड में भाजपा की सरकार में सभी मोर्चो पर विकास हुआ है: शाह

देहरादून, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में उत्तराखंड में सभी मोर्चों पर विकास हुआ है। उन्होंने राज्य की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पार्टी को हर घर में समृद्धि लाने के लिए एक और जनादेश देने की अपील की।

वि19 पाक तालिबान राजनयिक

पाक ने तालिबान के ‘राजनयिकों’ को गुपचुप अफगान मिशनों में कामकाज संभालने की अनुमति दी

इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने तालिबान द्वारा नियुक्त ‘राजनयिकों’ को अपने यहां अफगान दूतावास और वाणिज्य दूतावासों का प्रभार संभालने की चुपचाप अनुमति दे दी। शनिवार को एक खबर में यह जानकारी दी गयी।

अर्थ31 लीड सेबी वेदांता

सेबी ने संबद्ध पक्ष लेनदेन, खुलासा मानदंडों के उल्लंघन को लेकर वेदांता, एचजेडएल को चेताया

नयी दिल्ली, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) को ऑडिट कमेटी की पूर्व-मंजूरी के बिना 1,407 करोड़ रुपये के संबद्ध पक्ष लेनदेन और खुलासा करने संबंधी मानदंडों का पालन न करने को लेकर चेतावनी जारी की और कहा कि यदि भविष्य में इसे दोहराया जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खेल31 खेल टी20 लीड लंका

मिलर ने दिलायी दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका पर जीत

शारजाह, डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में अपने आक्रामक तेवरों का शानदार नजारा पेश करके लगातार दो छक्के लगाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां श्रीलंका पर चार विकेट की अप्रत्याशित जीत दर्ज करके टी20 विश्व कप में अपनी उम्मीदें कायम रखी।

खेल36 खेल मुक्केबाजी लीड भारत

मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : सुमित प्री क्वार्टर में, सचिन हारे

बेलग्रेड, भारतीय मुक्केबाज सुमित (75 किग्रा) ने शनिवार को यहां ताजिकिस्तान के अब्दुमलिक बोलताएव पर शानदार जीत से एआईबीए पुरूष विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

प्रादे144 उपचुनाव हिमाचल चौथीलीड मतदान

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : शाम पांच बजे तक जुब्बल-कोटखाई में 65.1 प्रतिशत, मंडी में 49.83 प्रतिशत मतदान

शिमला, हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 66.1 प्रतिशत और मंडी लोकसभा सीट पर सबसे कम 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रादे148 बिहार उपचुनाव लीड मतदान

बिहार उपचुनाव : शाम चार बजे तक दो सीटों के लिए 49.60 प्रतिशत मतदान

पटना, बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान में शाम चार बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक कुल पंजीकृत 5,84,395 मतदाताओं में से करीब 49.60 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

प्रादे113 असम उपचुनाव दूसरी लीड मतदान

असम उपचुनाव : पांच बजे तक 69.60 प्रतिशत हुआ मतदान

गुवाहाटी, असम विधानसभा की पांच सीटों के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव के लिए पंजीकृत कुल 7.96 लाख मतदाताओं में से 69.60 प्रतिशत ने शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रादे155 मप्र उपचुनाव मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश में उपचुनाव में तीन विधानसभा सीटों पर 65 फीसद से अधिक मतदान हुआ

भोपाल, मध्य प्रदेश में शनिवार को उपचुनाव के तहत खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 65.32 प्रतिशत वोट डाले गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टPunjab: मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी; चौंकाने वाला वीडियो वायरल

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: आज जेब पर कितना पड़ेगा असर? जानिए अपने शहर में ईंधन के लेटेस्ट रेट

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारत अधिक खबरें

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

भारतIndo-Pak War 1971: शौर्य और पराक्रम से पाक को चटाई थी धूल

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना