रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:49 IST2021-12-03T21:49:53+5:302021-12-03T21:49:53+5:30

top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर शुक्रवार रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

अर्थ14मोदी लीड फिनटेक

वित्तीय सशक्तिकरण के लिए वित्त प्रौद्योगिकी पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलना जरूरी: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश के हर नागरिक के लिए वित्तीय सशक्तिकरण सुनिश्चित करने की खातिर वित्त प्रौद्योगिकी पहल को वित्त प्रौद्योगिकी क्रांति में बदलने की जरूरत है।

दि58आईएनएसएसीओजी लीड वायरस

कोविड टीकों की ‘बूस्टर’ खुराक 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को देने पर विचार हो: आईएनएसएसीओजी

नयी दिल्ली, कोविड-19 के खिलाफ बूस्टर खुराक दिए जाने की मांग के बीच भारत के शीर्ष जीनोम वैज्ञानिकों ने कहा है कि 40 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को ‘बूस्टर’ (तीसरी) खुराक देने पर ‘‘विचार किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लोगों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा अधिक है।

दि81 वायरस डब्ल्यूएचओ ओमीक्रोन

ओमीक्रोन : डब्ल्यूएचओ ने बचाव के तरीकों को मजबूत करने का आह्वान किया

नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस के नए प्रकार ‘ओमीक्रोन’ के दो मामलों की पुष्टि होने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीकों को और मजबूत करना चाहिए ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

दि80न्यायालय लीड प्रदूषण

वायु प्रदूषण पर रोक के लिए आयोग के आदेश लागू करें: न्यायालय का केंद्र, एनसीआर राज्यों को निर्देश

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के राज्यों को शुक्रवार को निर्देश दिया कि वे वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर आयोग के आदेशों को लागू करें।

दि78राहुल लीड किसान

मानवता दिखाते हुए ‘शहीद’ किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा दें प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों का ‘रिकॉर्ड सरकार के पास नहीं होने’ को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘असंवेदनशील और कायराना तरीके’ से व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें मानवता दिखाते हुए इन ‘शहीद’ किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए।

दि67न्यायालय जाति एसईसीसी

एसईसीसी 2011 आंकड़ा: उच्चतम न्यायायय महाराष्ट्र की याचिका पर 13 दिसंबर करेगा सुनवाई

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि सामाजिक-आर्थिक एवं जातिवार जनगणना (एसईसीसी) 2011 में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के जातिगत आंकड़े की जानकारी राज्य को उपलब्ध कराने का केंद्र और अन्य प्राधिकारों को निर्देश देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर वह 13 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

संसद46कोविड बूस्टर बच्चे खुराक मांडविया लोस

कोविड रोधी बूस्टर खुराक, बच्चों को टीका लगाने के बारे में विशेषज्ञों की राय पर होगा फैसला : मांडविया

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि देशवासियों को कोविड टीके की बूस्टर या तीसरी अतिरिक्त खुराक देने तथा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को टीके लगाये जाने का निर्णय वैज्ञानिक मार्गदर्शन एवं विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर लिया जायेगा।

संसद36वायरस मृत्यु ऑक्सीजन लोप्र

दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मृत्यु के आंकड़े सिर्फ पंजाब और अरुणाचल प्रदेश ने दिये: सरकार

नयी दिल्ली, सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि उसने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोविड रोगियों की मृत्यु के आंकड़े मांगे थे और केवल पंजाब तथा अरुणाचल प्रदेश ने केंद्र को जवाब दिया।

संसद41धर्मांतरण लीड निजी विधेयक लोस

‘‘प्रलोभन देकर धर्मांतरण और लिंचिंग’’ के खिलाफ गैर-सरकारी विधेयक लोकसभा में पेश

नयी दिल्ली, बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता भर्तृहरि महताब ने ‘प्रलोभन और अनुचित प्रभाव के जरिये धर्मांतरण’ कराने पर रोक लगाने के प्रावधान वाला एक गैर-सरकारी विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया।

प्रादे101गुजरात नेता प्रतिपक्ष राठवा

आदिवासी समुदाय के नेता सुखराम राठवा गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए

अहमदाबाद, आदिवासी समुदाय से आने वाले और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुखराम राठवा को शुक्रवार को गुजरात विधानसभा में विपक्ष का नया नेता चुना गया।

प्रादे96महाराष्ट्र अध्यक्ष चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस से होगा, चुनाव शीत सत्र के दौरान

मुंबई,कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि राज्य विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव शीत सत्र के दौरान ध्वनिमत से किया जाएगा। विधानसभा का सत्र 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

प्रादे88बंगाल टीएमसी लीड मुखपत्र

कांग्रेस 'डीप फ्रीजर' में, विपक्षी ताकतें चाहती हैं ममता नेतृत्व करें: टीएमसी मुखपत्र

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने शुक्रवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि यह ‘‘डीप फ्रीजर’’ में चली गई है क्योंकि विपक्षी ताकतें खालीपन को भरने के लिए अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर देख रही हैं।

प्रादे79नौसेना चीन

भारतीय नौसेना की तैनाती का गलवान घटना के बाद चीन के साथ वार्ता में प्रभाव पड़ा: वाइस एडमिरल सिंह

मुंबई, गलवान घाटी संकट के दौरान भारतीय नौसेना समुद्री क्षेत्र में एक मजबूत बल थी और इसकी तैनाती का चीन के साथ भूमि सीमा वार्ता पर एक निश्चित प्रभाव पड़ा। यह बात एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कही।

वि34वायरस डब्ल्यूएचओ ओमीक्रोन लीड उपाय

डेल्टा स्वरूप के खिलाफ किए गए उपाय ओमीक्रोन से निपटने में भी कारगर :डब्ल्यूएचओ

मनीला, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आने के बाद भी डेल्टा स्वरूप के खिलाफ अपनाये गए उपाय इस महामारी से जंग की बुनियाद बने रहने चाहिए। साथ ही, स्वीकार किया कि कुछ देशों द्वारा सीमा बंद करने के उपाय को अपनाया जाना तैयारी के लिए समय दे सकता है।

वि33पाक भारत गेंहू

पाकिस्तान ने भारत को मानवीय मदद अफगानिस्तान पहुंचाने की इजाजत दी: विदेश कार्यालय

इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने बाघा सीमा के जरिए अफगान ट्रकों द्वारा 50,000 मीट्रिक टन गेहूं और जीवन रक्षक दवाइयों को मानवीय मदद के तौर पर अफगानिस्तान पहुंचाने की शुक्रवार को भारत को इजाजत दे दी। इससे पहले सहायता पहुंचाने के तौर तरीकों को लेकर दोनों देशों में विवाद हो गया था।

अर्थ62विदेशीमुद्रा भंडार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.713 अरब डॉलर घटकर 637.687 अरब डॉलर पर

मुंबई, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 2.713 अरब डॉलर घटकर 637.687 अरब डॉलर रह गया

अर्थ58दूरसंचार बैंक गारंटी

दूरसंचार विभाग ने एयरटेल, वोडा आइडिया, जियो को बैंक गारंटी जारी की

नयी दिल्ली, दूरसंचार विभाग (डॉट) ने लाइसेंस तथा स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के लिए जमा लगभग 9,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को जारी कर दी है। इस मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

खेल32खेल लीड भारत

मयंक शतक जड़कर फॉर्म में लौटे, भारत के चार विकेट पर 221 रन

मुंबई, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दबाव भरी परिस्थितियों में शानदार शतक जड़ा जिससे भारत ने शीर्ष क्रम के चरमराने के बावजूद शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 221 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे