'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं: दि32 अफगानिस्तान भारत तीसरी लीड निकासी अफगानिस्तान से वापसी: भारत दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को वापस ले आयानयी दिल्ली, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति की पृष्ठभूमि में भारत अफगान राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस ले आया। वि39 अमेरिका विमान लीड अफगानखतरों के कारण अमेरिकियों को काबुल हवाईअड्डे तक लाने के नए तरीके खोज रही अमेरिकी सेनावाशिंगटन, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में संभावित खतरों के मद्देनजर अमेरिकियों एवं अन्य लोगों को निकालने के लिए उन्हें काबुल हवाईअड्डे तक लाने के नए तरीके खोज रही है। दि36 अफगान राजदूतमुश्किल दौर से गुजर रहा अफगानिस्तान, अंतरराष्ट्रीय सहयोग से मुसीबतों का अंत होगा: अफगान राजदूतनयी दिल्ली, भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने कहा कि उनका देश एक कठिन समय से गुजर रहा है और केवल बेहतर नेतृत्व, सहानुभूतिपूर्ण रवैये और अफगान लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन से ही ‘‘मुसीबतों’’ का अंत होगा। दि42 न्यायालय दुष्कर्मनाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी को जमानत देने के उच्च न्यायालय के आदेश पर शीर्ष अदालत की रोक नयी दिल्ली, अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी शख्स को जमानत देने के राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी और कहा कि मामले में कम से कम अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज होने तक न्याय के हित में आरोपी का जेल में रहना जरूरी है। प्रादे109 पंजाब मुख्यमंत्री सिद्धू सलाहकारअपने सलाहकारों को काबू में रखें सिद्धू: अमरिंदर सिंहचंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हाल में राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों द्वारा कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर ''बेतुकी'' टिप्पणियां किये जाने के बाद रविवार को सिद्धू से कहा कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें। प्रादे87 कर्नाटक लीड गुहा संतसंत ने किताब को लेकर इतिहासकार रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी की मांग कीबेंगलुरू, आर्य इडिगा समुदाय के एक संत ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनकी पुस्तक ‘गांधी के बाद भारत’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की क्योंकि इसमें कथित रूप से आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक नारायण गुरु के खिलाफ अपमानजनक बातें हैं। वि38 रूस पुतिन अफगानपुतिन ने अफगानों को मध्य एशिया में शरण दिलाने की आलोचना कीमॉस्को, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मध्य एशियाई देशों में अस्थायी रूप से अफगान शरणार्थियों को ठहराने की कवायद को लेकर पश्चिमी देशों की आलोचना की। अर्थ29 आईपीओ बीमा कंपनियांबीमा क्षेत्र की तीन कंपनियां आईपीओ के जरिये दस हजार करोड़ रुपये जुटाएंगी मुंबई बीमा क्षेत्र से जुड़ी तीन अलग-अलग कंपनियां आने वाले महीनों में बाजार में प्रवेश करने के साथ आईपीओ के जरिये दस हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाएंगी। खेल23 खेल पैरालंपिक भारत उद्घाटनभारतीय दल से पांच खिलाड़ी और छह अधिकारी तोक्यो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगेतोक्यो, भारतीय दल के मिशन प्रमुख गुरशरण सिंह ने रविवार को कहा कि मंगलवार को तोक्यो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में देश के दल से सिर्फ छह अधिकारियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति मिली है। खेल25 खेल कुश्ती विश्व जूनियर भारतकांस्य पदक के प्ले ऑफ में सिर्फ 42 सेकेंड में हारे रवि मलिकउफा (रूस), रवि मलिक को 82 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में रविवार को यहां तकनीकी दक्षता के आधार पर सिर्फ 42 सेकेंड में हार झेलनी पड़ी जिससे भारतीय ग्रीको रोमन दल जूनियर विश्व चैंपियनशिप से बिना पदक के वापस लौटेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।