शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: October 31, 2021 18:26 IST2021-10-31T18:26:31+5:302021-10-31T18:26:31+5:30

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर रविवार को भाषा की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
वि10पाक मोदी विमान
प्रधानमंत्री मोदी का विमान इटली जाते समय पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा
इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीवीआईपी उड़ान समूह 20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली जाते समय शुक्रवार को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरी और इस्लामाबाद से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद यह विमान इसी मार्ग से लौटेगा। यहां रविवार को मीडिया में आई एक खबर में यह बताया गया।
दि49वायरस प्रोटोकॉल अनुपालन सर्वेक्षण
दीपावली की खरीददारी के दौरान निचले स्तर पर पहुंचा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन
नयी दिल्ली, देश में जब दीपावली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, तब कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन की चर्चाओं के बीच सिर्फ दो प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि मास्क लगाना कोविड-19 से बचाव का एक प्रभावी उपाय है जबकि केवल तीन प्रतिशत महसूस करते हैं कि उनके इलाकों और जिलों में लोग आपस में दूरी रखने के मानदंडों का पालन कर रहे हैं। एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आयी है।
दि45टीका जाइडस लीड कीमत
जाइडस कैडिला कोविड टीकों की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत, अंतिम निर्णय जल्द: सूत्र
नयी दिल्ली,सरकार के साथ समझौते के बाद जाइडस कैडिला अपने कोविड-19 टीके की कीमत घटाकर 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत हो गई है, लेकिन अभी अंतिम समझौता नहीं हुआ है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
दि34कांग्रेस लीड इंदिरा गांधी
‘भारत की लौह महिला’ : कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी नेता राहुल गांधी ने उन्हें नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताया।
दि29एजी अवमानना ओवैसी
सावरकर पर टिप्पणी के लिए ओवैसी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की मंजूरी देने से एजी का इनकार
नयी दिल्ली, अटॉर्नी जनरल (एजी) के के वेणुगोपाल ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी देने से मना कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि जांच आयोग ने महात्मा गांधी की हत्या में वी डी सावरकर को संलिप्त पाया था।
प्रादे61उत्तराखंड लीड दुर्घटना
चकराता में वाहन दुर्घटना में 13 व्यक्तियों की मौत, दो घायल
देहरादून, उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर रविवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 13 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।
प्रादे56उप्र प्रियंका प्रतिज्ञा
कांग्रेस की सरकार आने पर मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा: प्रियंका गांधी वाद्रा
लखनऊ , कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा और मछली पालन तथा बालू खनन में निषादों को उनका अधिकार वापस दिया जाएगा।
प्रादे34गुजरात पटेल लीड शाह
‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ विश्व को संदेश देता है कि भारत की अखंडता को कोई नष्ट नहीं कर सकता : शाह
केवडिया , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे और उन्हें समर्पित ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया को एक संदेश देता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है और देश की एकता और अखंडता को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता।
वि18इटली जी-20 जलवायु
जी-20 के नेता शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन जलवायु परिवर्तन पर करेंगे चर्चा
रोम, जी-20 के नेता शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को जलवायु परिवर्तन से निपटने पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा से जलवायु परिवर्तन पर स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आगामी सम्मेलन का रुख तय होगा।
वि9मोदी जी20 ट्रेवी फाउंटेन
प्रधानमंत्री मोदी और जी20 के अन्य नेताओं ने रोम में ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया
रोम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर विश्व के अन्य नेताओं के साथ यहां प्रसिद्ध ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया।
अर्थ5 पेट्रोल उत्पाद शुल्क
पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क से सरकार की कमाई बढ़ी, पहली छमाही में जुटाए 1.71 लाख करोड़ रु.
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यदि कोविड-पूर्व के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क संग्रह में 79 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई है।
अर्थ23एफपीआई निकासी
एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय बाजारों से 12,278 करोड़ रुपये निकाले
नयी दिल्ली, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर में भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 12,278 करोड़ रुपये की निकासी की है।
खेल19खेल टी20 अफगानिस्तान स्कोर
अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप दो मैच का स्कोर
अबुधाबी, अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच रविवार को यहां खेले गये आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
खेल10खेल डब्ल्यूबीबीएल भारत
डब्ल्यूबीबीएल में हरमनप्रीत, दीप्ति का शानदार प्रदर्शन
पर्थ, भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और आलराउंडर दीप्ति शर्मा रविवार को यहां महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में अपनी अपनी टीमों की जीत में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर आफ द मैच बनीं।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि13अनुसंधान शराब व्यायाम
व्यायाम करने से शराब पीने की इच्छा में आती है कमी: अध्ययन
लोबोरो, शराब पीना, विशेषकर पश्चिमी संस्कृति में, सामाजिक रूप से स्वीकार्य व्यवहार माना जाता है और विश्वविद्यालय के छात्रों में अल्कोहल का अत्यधिक सेवन एक गंभीर समस्या बन चुकी है। एक अध्ययन में पाया गया कि ब्रिटेन के 45-69 प्रतिशत छात्र सप्ताह में एक दिन शराब पीने का आयोजन करते हैं। हमने अपने अनुसंधान में पाया है कि जो छात्र व्यायाम करते हैं उनमें अल्कोहल का सेवन करने की इच्छा कम होती है और वे ज्यादा सकारात्मक महसूस करते हैं।
वि8जलवायु अर्थशास्त्री
जलवायु परिवर्तन : कैसे अर्थशास्त्रियों ने दशकों तक कार्रवाई के लाभ को कम करके आंका
कैम्ब्रिज, कुछ भी नहीं करने की कीमत वैश्विक अर्थव्यवस्था को डीकार्बोनाइज करने की लागत से काफी अधिक है, जो कि औद्योगिक क्रांति के बाद से जीवाश्म ईंधन द्वारा संचालित है। यह आज स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जब भयावह आग और बाढ़ की घटनाएं हमें रोज यह याद दिलाती हैं कि जलवायु परिवर्तन पर निरंतर निष्क्रियता कितनी महंगी साबित हो रही है। हालांकि, 15 साल पहले इस विचार को गति देना परिवर्तनकारी था।
वि7अनुसंधान अल्जाइमर
मस्तिष्क में किस तरह से बढ़ता है अल्जाइमर: अनुसंधान में आया सामने
कैम्ब्रिज , दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग अल्जाइमर और अन्य तरह की डिमेंशिया से प्रभावित हैं लेकिन दुनिया में इसका प्रभावी इलाज के संबंध में प्रगति धीमी है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अब भी इस बीमारी के पीछे की वजह या यह किस तरह से बढ़ता है, इसके बारे में ज्यादा समझ नहीं बन पाई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।