लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: October 6, 2021 18:31 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर बुधवार को शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे57 उप्र राहुल लीड धरना

हवाई अड्डे पर कुछ देर धरना देने के बाद राहुल गांधी अपने वाहन से लखीमपुर रवाना

लखनऊ, लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे राहुल गांधी पहले इजाजत नहीं मिलने के विरोध में कुछ देर के लिए धरने पर बैठे, हालांकि बाद में मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस नेता अपने वाहन से लखीमपुर रवाना हो गए।

दि42 शाह लीड मिश्रा

गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने अमित शाह से की मुलाकात

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कथित तौर पर कुचलने के लिए बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद से मिश्रा की गृह मंत्री से यह पहली मुलाकात है।

प्रादे52 उप्र मदद ऐलान

लखीमपुर खीरी कांड में मरे किसानों के परिजन को 50-50 लाख रुपए देंगी पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकारें

लखनऊ, पंजाब और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गत रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिजन को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

अर्थ43 मंत्रिमंडल लीड रेलवे बोनस

मंत्रिमंडल ने 11 लाख रेलकर्मियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को योग्य गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

अर्थ13 एलपीजी लीड मूल्य वृद्धि

रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलिंडर 15 रुपये की वृद्धि; पेट्रोल, डीजल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर

नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयीं।

दि37 न्यायालय पटाखे

पटाखा निर्माता प्रतिबंधित पदार्थ हरित पटाखों के रूप में इस्तेमाल कर रहे : न्यायालय

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि हरित पटाखों की आड़ में पटाखा निर्माताओं द्वारा प्रतिबंधित पदार्थे का इस्तेमाल किया जा रहा है और दोहराया कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के उसके पहले के आदेश का पालन हर राज्य को करना चाहिए।

प्रादे42 मप्र स्वामित्व मोदी

स्वामित्व योजना ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की ताकत को बढ़ाया: प्रधानमंत्री

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति का स्पष्ट तौर पर स्वामित्व देने वाली ‘‘स्वामित्व योजना’’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की ताकत को बढ़ाया है और अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा।

दि52 अमेरिका भारत शेरमन

अमेरिका की उप विदेश मंत्री शेरमन ने विदेश सचिव श्रृंगला से वार्ता की

नयी दिल्ली, अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन और विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने बुधवार को अफगानिस्तान तथा क्वाड के तहत सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

वि23 नोबेल लीड रसायन विज्ञान

अणुओं को बनाने का नया तरीका विकसित करने के वास्ते लिस्ट, मैकमिलन को रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार

स्टाकहोम, रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के जर्मन वैज्ञानिक बेंजामिन लिस्ट और प्रिंसटन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन को दिये जाने की बुधवार को घोषणा की गई। मैकमिलन का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ था।

प्रादे26 उप्र सरकार कांग्रेस

‘राजनीतिक पर्यटन’ पर आ रहे हैं राहुल गांधी, किसी को माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं: सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी जाने के कार्यक्रम को 'राजनीतिक पर्यटन' करार देते हुए कहा कि किसी को भी हालात बिगाड़ने नहीं दिए जाएंगे।

प्रादे16 अरविंद त्रिवेदी लीड निधन

‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन

मुंबई, भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘‘रामायण’’ में रावण का किरदार निभाने वाले अनुभवी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी आयु 80 वर्ष के आसपास थी।

दि15वायरस लीड मामले

देश में 203 दिन में कोविड-19 के सबसे कम उपचाराधीन मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,833 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,71,881 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,46,687 हो गई, जो 203 दिन में सबसे कम है।

अर्थ32 मंत्रिमंडल कपड़ा

सात वृहत एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान पार्कों को मंजूरी, 4,445 करोड़ रुपये खर्च होंगे

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अगले पांच साल में 4,445 करोड़ रुपये के कुल व्यय से सात वृहत एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दे दी।

खेल21 खेल कुश्ती भारत विश्व

कुश्ती विश्व चैंपियनशिप: सरिता गत चैंपियनशिप को हराकर सेमीफाइनल में, अंशु भी अंतिम चार में

ओस्लो (नॉर्वे), भारत की अनुभवी पहलवान सरिता मोर ने उलटफेर करते हुए गत चैंपियन लिंडा मोराइस को हराकर बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि अंशु मलिक ने भी अंतिम चार में जगह बनाकर पदक की उम्मीद बरकरार रखी।

खेल15 खेल हॉकी भारत लीड पुरस्कार

एफआईएच वार्षिक पुरस्कारों में भारतीयों को दबदबा, ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम ने उठाये सवाल

लुसाने, भारत ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के वार्षिक पुरस्कारों में बुधवार को अपना दबदबा बनाया तथा मतदान पर आधारित प्रणाली में सभी वर्गों में शीर्ष पुरस्कार हासिल किये जिसे पुरुष ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम ने पुरस्कारों की ‘विफलता’ करार दिया।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि24 नमक सेवन

क्या नमक किसी भी तरह से आपकी सेहत के लिए अच्छा है? साक्ष्य कहते हैं ‘नहीं’

कैलागन (ऑस्ट्रेलिया), नमक सोडियम का सबसे सामान्य रूप है और इसे निर्माण के दौरान, घर में खाना पकाने के दौरान या टेबल पर स्वाद बढ़ाने या खाद्य सामग्री के भंडारण एवं उपयोग की अवधि (शेल्फ लाइफ) बढ़ाने के लिए भोजन में मिलाया जाता है।

वि18 पैंडोरा पेपर्स कर

पैंडोरा पेपर्स के दस्तावेजों से हुआ खुलासा: कैसे धनी लोग कर बचाने के वास्ते अपने धन को छुपाते हैं

नैशविले (अमेरिका), दुनियाभर में अमीर व्यक्तियों की वित्तीय संपत्तियों का खुलासा करने वाले ‘पैंडोरा पेपर्स’ में गोपनीय दस्तावेजों से पता चलता है कि कैसे ऐसे लोग कर बचाने के वास्ते अपने धन को छुपाने के तरीके इस्तेमाल करते हैं।

वि14 वायरस धूम्रपान

कोविड से कभी सुरक्षित नहीं रहे धूम्रपान करने वाले लोग

डबलिन, कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत में अनुसंधानकर्ताओं ने एक अप्रत्याशित निष्कर्ष निकाला कि धूम्रपान करने वाले लोग कोविड-19 के सबसे बुरे असर से सुरक्षित दिखायी दिए। चीन में अस्पताल में भर्ती मरीजों की समीक्षा से सामने आया ‘‘धूम्रपान संबंधी यह विरोधाभास’’ बाद में इटली और फ्रांस के अध्ययनों में भी सामने आया।

वि13 जलवायु नोबेल मॉडलर

नोबेल पुरस्कार : हर बार सही होने के कारण भौतिकी पुरस्कार के हकदार थे जलवायु प्रतिरूप तैयार करने वाले

हर्टफोर्डसायर (ब्रिटेन), भौतिकी में इस साल का नोबेल पुरस्कार स्यूकुरो मनाबे, क्लॉस हैसलमान और जियोर्जियो पारिसी के बीच साझा किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत अधिक खबरें

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन