शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: August 23, 2021 18:10 IST2021-08-23T18:10:45+5:302021-08-23T18:10:45+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

भाषा की अलग-अलग फाइलों से सोमवार को शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं: दि33 जाति दूसरी लीड जनगणना बिहारनीतीश, तेजस्वी ने मोदी से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना का समर्थन कियानयी दिल्ली, जाति आधारित जनगणना के समर्थन में अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की। प्रादे56 उप्र दूसरी लीड कल्याण अंतिम संस्कारपंचतत्व में विलीन हुआ कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़/ लखनऊ (उप्र), उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का सोमवार को बुलंदशहर जिले के नरौरा में गंगा नदी के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दि38 सरकार अफगानिस्तान लीड जानकारी जयशंकर अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देंगेनयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर 26 अगस्त को विभिन्न पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। प्रादे37 चूड़ी विक्रेता दूसरीलीड भीड़ पिटाईमध्य प्रदेश में भीड़ द्वारा पीटा गया व्यक्ति "हिंदू नाम" रखकर बेच रहा था चूड़ियां : गृह मंत्री इंदौर/ भोपाल, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में फेरी लगाकर चूड़ियां बेच रहे 25 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ में शामिल लोगों द्वारा कथित तौर पर नाम पूछकर पीटे जाने की घटना ने सोमवार को तूल पकड़ लिया। दि23 दिल्ली स्मॉग लीड टावरदिल्ली में देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का उद्घाटन, एक किलोमीटर दायरे में हवा शुद्ध होने की उम्मीद नयी दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस में "देश के पहले स्मॉग टावर" का उद्घाटन किया और कहा कि यह एक मील का पत्थर साबित होगा और अगर यह पायलट परियोजना सफल रहती है, तो शहर में ऐसे कई टावर स्थापित किए जा सकते हैं। प्रादे7 महाराष्ट्र अदालत एल्गार आरोपएल्गार परिषद मामले के आरोपी देश के खिलाफ जंग छेड़ना चाहते थे: एनआईएमुंबई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एल्गार परिषद और माओवादियों के बीच संबंधों से जुड़े मामले में यहां एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किए गए मसौदा आरोपों में दावा किया है कि आरोपी अपनी खुद की सरकार बनाना चाहते थे और ‘‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहते’’ थे। दि41 न्यायालय वन अतिक्रमणखोरी गांव में अरावली वन भूमि पर हुए अवैध निर्माण गिराना जारी रखा जाए: उच्चतम न्यायालयनयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि फरीदाबाद के खोरी गांव में अरावली वन भूमि पर हुए सभी अवैध निर्माण को गिराना जारी रखा जाना चाहिए। दि8 वायरस लीड मामलेदेश में कोविड-19 के 25,072 नए मामले नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,072 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,33,924 हो गई, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है। करीब 160 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है। वि22 अफगान हवाईअड्डा दूसरीलीड हमलाकाबुल हवाईअड्डे पर गोलीबारी में अफगान सैनिक की मौत, पंजशीर के करीब जमा हुए तालिबान लड़ाके काबुल, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ने के लिए मची अफरातफरी के बीच काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक द्वार के पास सोमवार तड़के गोलीबारी में कम से कम एक अफगान सैनिक की मौत हो गई। जर्मनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अर्थ19 आभूषणविक्रेता हड़तालगुजरात में करीब 15,000 आभूषण विक्रेताओं ने एचयूआईडी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लिया अहमदाबाद, हॉलमार्किंग विशिष्ट पहचान संख्या (एचयूआईडी) प्रणाली को लागू करने के खिलाफ गुजरात में 15,000 से भी अधिक आभूषण विक्रेतओं (ज्वेलर्स) ने सोमवार को अपना कारोबार बंद रखा और देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए। आभूषण उद्योग के अंशधारकों ने यह दावा किया है। खेल13 खेल फुटबॉल डूरंडडूरंड कप में 16 टीमें लेंगी भाग, पांच सितंबर से शुरू होगा देश का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंटकोलकाता, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पांच और आई-लीग की तीन फ्रेंचाइजी टीमें प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों में शामिल है जिसका आयोजन यहां पांच सितंबर से तीन अक्टूबर तक किया जाएगा। द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें: वि11 वायरस-टीकाकरण16-39 साल के लोगों के लिए फाइजर टीकाकरण अच्छी खबर, पर एस्ट्रेजेनेका एक अच्छा विकल्प जिलॉन्ग (ऑस्ट्रेलिया), प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कल घोषणा की कि फाइजर वैक्सीन 30 अगस्त से 16 से 39 वर्ष की आयु के सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे