लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 18, 2021 18:21 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 18 जुलाई रविवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि26 संसद सत्र सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में कहा-सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा को तैयार

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ और सार्थक चर्चा को तैयार है।

प्रादे25 महाराष्ट्र बारिश लीड मुंबई

मुंबई में भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत

मुंबई : महानगर में रातभर हुई भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही वित्तीय राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव के चलते लोकल ट्रेन सेवा तथा यातायात भी प्रभावित है।

प्रादे69 उप्र दूसरी लीड प्रियंका

गठबंधन से इनकार नहीं, मगर पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं करेंगे कोई गठजोड़ : प्रियंका

लखनऊ, कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों से गठबंधन को लेकर उनका ‘‘ज़हन बिलकुल खुला’’ है लेकिन ऐसा कोई भी समझौता पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा।

दि31 आरएसपी नोटिस किसान

किसानों के मुद्दों पर विपक्षी दल संसद में देंगे स्थगन नोटिस : आरएसपी नेता प्रेमचंद्रन

नयी दिल्ली, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एन के प्रेमचंद्रन ने कहा कि कई विपक्षी दल किसानों के मुद्दों पर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में स्थगन नोटिस देंगे।

दि30 दिल्ली पुलिस किसान

संसद पर प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों की संख्या कम रखने का पुलिस का अनुरोध अस्वीकार : किसान नेता

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने रविवार को किसान संगठनों से 22 जुलाई से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों की संख्या कम करने को कहा था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। यह जानकारी किसान संगठन के एक नेता ने दी।

प्रादे57 पंजाब कांग्रेस लीड जाखड़

पीपीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई

चंडीगढ़, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी(पीपीसीसी) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। उन्होंने यह बैठक राज्य इकाई में फेरबदल से पहले बुलाई है।

दि37 गृह मंत्रालय राजद्रोह मामले

भारत में 2014-19 के बीच राजद्रोह के 326 मामले दर्ज हुए, महज छह लोगों को मिली सजा

नयी दिल्ली, राजद्रोह पर औपनिवेशिक काल के विवादित दंडात्मक कानून के तहत 2014 से 2019 के बीच 326 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से महज छह लोगों को सजा दी गई।

वि15 यूरोप बाढ़

यूरोप में बाढ़ से 180 से ज्यादा लोगों की मौत

बर्लिन, पश्चिमी यूरोप में विनाशकारी बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 180 से ज्यादा हो गयी। बाढ़ का पानी घटने के बाद बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

वि11 नेपाल देउबा विश्वास मत

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा साबित करेंगे बहुमत

काठमांडू : नेपाल के नव नियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा रविवार को पुन: बहाल किए गए संसद के निचले सदन में विश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

दि7 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 41,157 नए मामले

नयी दिल्ली : भारत में 41,157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो गयी है। इसके साथ ही 518 और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 हो गयी है।

वि4 अमेरिका वाटर पार्क रसायन

टेक्सास के वाटर पार्क में रसायन रिसाव के बाद कई लोग अस्पताल में भर्ती

ह्यूस्टन : ह्यूस्टन के एक वाटर पार्क में रसायन रिसाव की वजह से कई लोगों को त्वचा में जलन और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अर्थ19 एफएटीएफ भारत समीक्षा

भारत की मनी लॉड्रिंग रोधक, आतंक के वित्तपोषण की व्यवस्था का एफएटीएफ आकलन अब अगले साल शुरू होगा

नयी दिल्ली, वैश्विक संगठन वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) ने भारत के धनशोधन रोधक कानून तथा आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने की व्यवस्था का आकलन फिर टाल दिया है। एफएटीएफ ने मौजूदा कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब यह समीक्षा अगले साल की जाएगी।

खेल21 खेल ओलंपिक भारत दूसरी लीड आगमन

तोक्यो पहुंचा भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था, खेल गांव में जमाया डेरा

तोक्यो, ओलंपिक में कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ भारतीय दल का पहला जत्था 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिये रविवार की सुबह यहां पहुंचा तथा हवाई अड्डे पर कोविड-19 से जुड़े कड़े दिशानिर्देशों का पालन करने के बाद उन्होंने खेल गांव में प्रवेश किया।

द कन्वर्सेशन से अनुबंध के तहत जारी समाचार:

वि17 वायरस टीका बच्चे

बच्चों के कोविड-19 टीके के लिए उन पर परीक्षण किये जाने की जरूरत है

पिट्सबर्ग (अमेरिका), अमेरिका में जुलाई 2021 के मध्य तक तीन तिहाई वयस्क कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं और ऐसा जान पड़ता है कि जीवन अब काफी हद तक कोविड महामारी से पहले के समय में लौटता नजर आ रहा है।

वि14 वायरस आंकड़ा

कोविड-19 के आंकड़े जटिल और परिवर्तनशील, पाबंदियों में ढील आशा पैदा करती है लेकिन जनता की जिम्मेदारी बढ़ी

साउथम्पटन (ब्रिटेन), महामारी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य पर निर्णय सरकार के आंकड़ों की व्याख्या पर आधारित रहे हैं। सोमवार 19 जुलाई से इंग्लैंड में कोविड पाबंदियां हटने से अब इसकी जिम्मेदारी मुख्य रूप से आम जनता और समाचार मीडिया संस्थाओं पर पड़ेगी जो लोगों को सूचित करते हैं।

वि22 स्कूल छात्र निजता

फेसबुक पर स्कूलों के पोस्ट्स से छात्रों की निजता को हो सकता है खतरा

नेशविल(अमेरिका), हमारी तरह ही अमेरिका में स्कूल सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वे अपने अकाउंट्स का इस्तेमाल समय पर सूचना देने, समुदाय बनाने और कर्मचारियों तथा छात्रों के बारे में बताने के लिए करते हैं। हालांकि, हमारे अध्ययन में यह पता चला कि स्कूलों की सोशल मीडिया गतिविधि से छात्रों की निजता को नुकसान पहुंच सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठKark Rashifal 2026: कर्क राशिवालों के लिए आय और बचत में लगातार वृद्धि को दिखा रहा है नया साल, जानें सालभर की पूरी भविष्यवाणी

क्रिकेटIPL 2026: अबूधाबी में ऑक्शन से पहले ऐलान, जानिए 2026 में कब से कब तक खेला जाएगा आईपीएल

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

क्रिकेटआखिर तीसरे मैच में क्यों काली पट्टी बांधकर खेलेंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? अंडर-19 एशिया कप में दोहरा शतक ठोकने वाले 17 वर्षीय बल्लेबाज

भारत अधिक खबरें

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

भारतENG VS AUS Ashes 2025-26: तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ कप्तान नहीं, कमिंस संभालेंगे कमान, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, देखिए प्लेइंग इलेवन

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत