Top news- अयोध्या पर केंद्र ने राज्यों का अलर्ट किया, आतंक पर भारत ने पाक को घेरा

By भाषा | Published: November 7, 2019 07:42 PM2019-11-07T19:42:02+5:302019-11-07T19:42:02+5:30

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अलर्ट रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

Top news- Center alerts states on Ayodhya, India encircles Pakistan on terror | Top news- अयोध्या पर केंद्र ने राज्यों का अलर्ट किया, आतंक पर भारत ने पाक को घेरा

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर 21 अक्टूबर के चुनाव के बाद सरकार बनाने में देरी के कानूनी पहलुओं पर चर्चा की।

Highlightsकरतारपुर के लिये पासपोर्ट को लेकर पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं।भाजपा नेताओं ने सरकार बनाने में देरी के कानूनी पहलुओं पर चर्चा के लिए राज्यपाल से मुलाकात की।

बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

अयोध्या मामले में न्यायालय के फैसले से पहले केंद्र ने राज्यों से अलर्ट रहने को कहा नयी दिल्ली: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अलर्ट रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

करतारपुर के लिये पासपोर्ट को लेकर पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं: भारत ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से दो दिन पहले बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं को दरबार साहिब मंदिर के दर्शन के लिये पासपोर्ट की जरूरत होगी या नहीं, इसे लेकर पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं।

महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर 21 अक्टूबर के चुनाव के बाद सरकार बनाने में देरी के कानूनी पहलुओं पर चर्चा की।

भारत ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए। उन्होंने आतंकवाद का समर्थन और आतंकवाद के लिये वित्तीय सहायता मुहैया कराने वालों के खिलाफ संयुक्त वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया।

अमेरिका में भारतीय मूल के चार अमेरिकी नागरिकों ने मंगलवार को देश में हुए स्टेट और स्थानीय चुनावों में जीत दर्ज की। इसमें एक मुस्लिम महिला और एक पूर्व व्हाइट हाउस प्रौद्योगिकी नीति सलाहकार शामिल हैं।

पाकिस्तान में हिंदू छात्रा की हत्या से पहले बलात्कार हुआ था : पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई एक हिंदू छात्रा की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहले उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद यहां 22 से 26 नवंबर तक होने वाले टाटा स्टील शतरंज भारत रेपिड एवं ब्लिट्ज 2019 टूर्नामेंट के जरिए विश्व फाइनल्स में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगे।

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने यहां हिरोयुकी एंडो और युता वाटानाबे की छठी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए चाइना ओपन बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2025 तक भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य हासिल करने में हर राज्य और जिले की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘व्यवसाय’ करना सरकार का काम नहीं है। उन्होंने दूरसंचार और विमानन क्षेत्रों का उदाहरण देते हुये कहा कि इन क्षेत्रों को निजी कंपनियों के लिये खोलने के बाद क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ी और कीमतों में कमी आयी जिसका लाभ ग्राहकों को मिला। 

Web Title: Top news- Center alerts states on Ayodhya, India encircles Pakistan on terror

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे