Top Evening News: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक 8356 लोग संक्रमित, 273 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 12, 2020 18:41 IST2020-04-12T18:39:46+5:302020-04-12T18:41:53+5:30

पंजाब के पटियाला जिले में पुलिस टीम पर हमला करने और सहायक उपनिरीक्षक के हाथ काटने के मामले में राज्य के एक गुरुद्वारे से पांच निहंग सिख समेत सात लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Top Evening News Coronavirus cases increasing in India, 8356 people infected so far, 7 arrested in Punjab police attack case | Top Evening News: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक 8356 लोग संक्रमित, 273 लोगों की मौत

Top Evening News: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक 8356 लोग संक्रमित, 273 लोगों की मौत

Highlightsअमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 20,000 को पार कर गई है।यूएस ओपन की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले मांट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 8356 हुये, मौत का आंकड़ा 273 पर पहुंचा : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 909 नये मामले सामने आए हैं और इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 8356 हो गये जबकि इससे हुयी मौत का आंकड़ा 273 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 716 को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इनमें से 74 मरीज पिछले एक दिन में स्वस्थ हुये हैं। अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय देश में कोविड-19 के परीक्षण की क्षमता को लगातार बढ़ाने की जरूरत पर बल दे रहा है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिये यथाशीघ्र अंतिम संक्रमित व्यक्ति तक पहुंचना संभव हो सके।

पंजाब में पुलिस टीम पर हमला करने, एएसआई के हाथ काटने के मामले में सात लोग गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला जिले में पुलिस टीम पर हमला करने और सहायक उपनिरीक्षक के हाथ काटने के मामले में राज्य के एक गुरुद्वारे से पांच निहंग सिख समेत सात लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सात में से पांच वे लोग हैं जो रविवार तड़के पटियाला की सब्जी मंडी के बाहर हुए हमले में शामिल थे। लॉकडाउन के कारण पुलिस ने मंडी के बाहर अवरोधक लगाए थे और लोगों से कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कह रहे थे। पुलिस ने बताया कि चार-पांच ‘निहंगों’ (कृपाण रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक वाहन में यात्रा कर रहा था और मंडी के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिये कहा। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, “उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।”

महिला ने अपने पांच बच्चों को नदी में डुबोया

भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में हुई दिल दहला देने वाली एक घटना में एक महिला ने कथित रूप से पति से झगड़ा होने से त्रस्त होकर अपने पांच बच्चों को गंगा नदी में डुबोकर मार डाला। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने रविवार को बताया जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गाँव में रहने वाली मंजू (36) का पति मृदुल यादव झारखण्ड में रहता है। शनिवार देर रात मंजू किसी को बताए बगैर अपने पांच बच्चों आरती (12), सरस्वती (10), मातेश्वरी (08), शिवशंकर (छह) और केशव (चार) को घर से लेकर निकली थी।

मप्र के लोगों को बेवकूफ बना रही है भाजपा, राज्य में न कोई मंत्रिमंडल, न स्वास्थ्य मंत्री : कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर रविवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर मध्य प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि राज्य में कोरोना संकट के चलते अभी तक ना तो मंत्रिमंडल का गठन हुआ है, ना ही स्वास्थ्य मंत्री या गृह मंत्री का प्रभार किसी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं और इस तरह का उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने देश में कोरोना संकट के लिये भाजपा नीत केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने भाजपा पर यह आरोप भी लगाया कि मार्च में कोरोना संकट के दौरान संसद की कार्यवाही केन्द्र सरकार ने महज इसलिये स्थगित नहीं होने दी जिससे मध्य प्रदेश की विधानसभा चलती रहे और उनकी अगुवाई वाली राज्य सरकार को गिराया जा सके।

कानपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सजेटी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि ग्राम प्रधान सहित छह लोग बीमार हो गये। राज्य सरकार ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए प्रदेश में अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ तीन दिन तक अभियान चलाने का फैसला किया है। सजेटी के थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने रविवार को बताया कि शनिवार रात मवई बच्चन गांव में ग्राम प्रधान रणधीर यादव समेत आठ लोग जहरीली शराब पीने से बीमार हो गये। उनमें से एक स्वास्थ्यकर्मी अंकित सचान (32) और ट्रक चालक अनूप सचान (30) की मौत हो गयी।

अन्य बड़ी खबरें 

- विश्वबैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को जबर्दस्त झटका दिया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन 1991 के उदारीकरण के बाद सबसे खराब रहेगा।
-  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो जाने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है।
- अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 20,000 को पार कर गई है। दुनिया भर में इस भयंकर महामारी के कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका इटली से आगे निकल गया है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है।
- भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप शनिवार को अमेरिका पहुंची, जिसे कोविड-19 के उपचार के लिए संभावित दवा के रूप में देखा जा रहा है।
- यूएस ओपन की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले मांट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।
- बीआईएस रिपोर्ट मुंबईः कोरोना वायर महामारी से उत्पन्न हालात में वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष धन की समस्या खड़ी होने का खतरा दिख रहा है। विदेशी करेंसी बाजार में डॉलर स्वैप (अदला-बदली) का प्रमिमय या ब्याज इस समय ऐतिहासिक ऊंचायी पर है।
- कोविड-19 संकट की वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों से 9,103 करोड़ रुपये की निकासी की है। 

Web Title: Top Evening News Coronavirus cases increasing in India, 8356 people infected so far, 7 arrested in Punjab police attack case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे