Top Evening News: SC ने रविदास के मंदिर निर्माण के लिये भूमि देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, संसद शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से -13 दिसंबर तक चलेगा

By भाषा | Published: October 21, 2019 07:59 PM2019-10-21T19:59:37+5:302019-10-21T19:59:37+5:30

Top Evening News 21 october 2019 today politics business sports world news | Top Evening News: SC ने रविदास के मंदिर निर्माण के लिये भूमि देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, संसद शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से -13 दिसंबर तक चलेगा

Top Evening News: SC ने रविदास के मंदिर निर्माण के लिये भूमि देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, संसद शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से -13 दिसंबर तक चलेगा

Highlightsसंसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हो कर 13 दिसंबर तक चलेगा।SC ने रविदास के मंदिर निर्माण के लिये 400 वर्गमीटर भूमि देने के केन्द्र के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी।

सोमवार की शाम छह बजे तक भाषा की अलग अलग फाइलों से जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:-

 न्यायालय लीड मंदिर नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने राजधानी के तुगलकाबाद वन क्षेत्र में गुरू रविदास के मंदिर निर्माण के लिये 400 वर्गमीटर भूमि देने के केन्द्र के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी। यह मंदिर न्यायालय के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने गिरा दिया था।

-संसद सत्र नयी दिल्ली, संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हो कर 13 दिसंबर तक चलेगा। सरकार ने दोनों सदनों के सचिवालयों को सूचित किया है। दि42 न्यायालय आरे कालोनी नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि मुंबई के प्रमुख हरित क्षेत्र आरे कालोनी में मेट्रो की शेड परियोजना निर्माण पर रोक नहीं लगायी जायेगी।

- खेल लीड भारत रांची, मोहम्मद शमी और उमेश यादव की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फालोआन देने के बाद दूसरी पारी में भी उसका स्कोर आठ विकेट पर 132 रन करके तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रृंखला में क्लीनस्वीप की ओर कदम बढ़ाए।

-प्रसाद पाक मेल नयी दिल्ली, भारत ने पाकिस्तान द्वारा एकतरफा तरीके से दोनों देशों के बीच डाक मेल सेवा बंद करने को लेकर पड़ोसी देश को लताड़ लगाई है। केंद्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को पाकिस्तान के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करार दिया।

-कांग्रेस सिंघवी लीड सावरकर नयी दिल्ली, महाराष्ट्र में भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर उठी राजनीतिक बहस के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को सावरकर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई और देश के लिए जेल गए।

-उप्र कमलेश इनाम लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के दो आरोपियों पर ढाई ढाई लाख रूपये का इनाम घोषित किया है ।

-रेलवे तेजस विलंब नयी दिल्ली, उन्नीस अक्टूबर को दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के तीन घंटे से भी अधिक समय से देरी से चलने के मामले में आईआरसीटीसी 950 यात्रियों को 1.62 लाख रुपये का जुर्माना देगा। भारतीय रेलवे के इतिहास में ट्रेन के विलंब से चलने पर मुआवजा देने की यह पहली घटना है।

-पाकिस्तान सेना आतंकवादी शिविर इस्लामाबाद, पाकिस्तानी सेना ने अपने देश के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कम से कम तीन आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाने के भारतीय सेना के दावे को ‘‘झूठा’’ करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि भारत अपने दावों को ‘‘सही साबित’’ करने के लिए किसी भी विदेशी राजनयिक या मीडिया को घटनास्थल पर ला सकता है।

-खेल निशानेबाजी हाथापाई नयी दिल्ली, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने रविवार को कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में हाथापाई करने वाले दो निशानेबाजों की सदस्यता रद्द कर दी जबकि राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी संघ (एनआइएआई) ने एथलीट आयोग से इस मामले की जांच करने को कहा है।

- बीएसएनएल नयी दिल्ली, संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को पटरी पर लाने की सरकार की योजना एक महीने के भीतर सार्वजनिक कर दिये जाने की उम्मीद है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने यह कहा। 

Web Title: Top Evening News 21 october 2019 today politics business sports world news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे