चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी बुधवार से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के दौरे पर

By भाषा | Updated: February 9, 2021 16:35 IST2021-02-09T16:35:29+5:302021-02-09T16:35:29+5:30

Top Election Commission officials to visit Tamil Nadu, Puducherry and Kerala from Wednesday | चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी बुधवार से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के दौरे पर

चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी बुधवार से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के दौरे पर

नयी दिल्ली, नौ फरवरी चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी बुधवार से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल का दौरा कर वहां आसन्न विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे।

आयोग के अधिकारी असम और पश्चिम बंगाल का पहले ही दौरा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि इन चारों राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल मई से जून के बीच में समाप्त होने वाला है। सभी जगहों पर अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा तथा राजीव कुमार 10 और 11 फरवरी को तमिलनाडु में रहेंगे। 12 फरवरी को ये लोग पुडुचेरी में रहेंगे और 13 तथा 14 फरवरी को केरल पहुंच कर वहां के चुनाव तथा प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।

आयोग अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी चर्चा करेगा।

चुनाव आयोग सामान्य तौर पर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा से पहले राज्यों का दौरा करता है। बिहार के मामले में सिर्फ ऐसा हुआ जब कार्यक्रम की घोषणा के बाद आयोग ने राज्य का दौरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top Election Commission officials to visit Tamil Nadu, Puducherry and Kerala from Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे