Top Afternoon News 1 August: उन्नाव गैंगरेप मामले में BJP ने MLA कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाला, दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल, पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें

By भाषा | Published: August 1, 2019 03:02 PM2019-08-01T15:02:29+5:302019-08-01T15:06:17+5:30

फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की। पढ़ें दोपहर तक की बड़ी खबरें

top Afternoon to watch 1th August updates national international sports politics and business triple talaq | Top Afternoon News 1 August: उन्नाव गैंगरेप मामले में BJP ने MLA कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाला, दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल, पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें

Top Afternoon News 1 August: उन्नाव गैंगरेप मामले में BJP ने MLA कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाला, दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल, पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें

Highlightsमारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 इकाइयों पर आ गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को 28 सितंबर को संबोधित करेंगे।

गुरुवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं...

- उच्चतम न्यायालय उन्नाव जिले में एक किशोरी से बलात्कार के संबंध में दर्ज पांच मामलों को जांच के लिए सीबीआई को सौंपने और उनकी सुनवाई उत्तर प्रदेश की किसी अन्य अदालत को स्थानांतरित करने के संबंध में दोपहर दो बजे आदेश पारित करेगा।
- उन्नाव बलात्कार मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सेंगर को भाजपा ने बृहस्पतिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
- फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की।
-  दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को एयरसेल-मैक्सिस मामले में गिरफ्तारी से मिली अंतरिम छूट नौ अगस्त तक बढ़ा दी।
- राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) विधेयक के विरोध में रेजीडेंट डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने और आपात विभाग समेत सभी सेवाएं रोक दिए जाने के कारण यहां एम्स और आरएमएल समेत कई सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं बृहस्पतिवार को बाधित हो गईं।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा।

बिजनेस की बड़ी खबरें- 

- यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 इकाइयों पर आ गयी।
-  काम के नये ऑर्डरों तथा उत्पादन मजबूत होने से जुलाई महीने में देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार देखने को मिला। इससे रोजगार के मोर्चे पर भी सुधार हुआ। एक मासिक समीक्षा में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी।

विदेश की बड़ी खबरें

-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को 28 सितंबर को संबोधित करेंगे।
- पाकिस्तान में मारे गए अलकायदा के सरगना ओसामा बिन-लादेन का बेटा हमजा भी मारा गया है।
- पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब प्रांत से एक ‘‘भारतीय जासूस’’ को गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

Web Title: top Afternoon to watch 1th August updates national international sports politics and business triple talaq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे