Top Afternoon News: राहुल गांधी ने लॉकडाउन को बताया विफल, शिवसेना ने कहा-गुजरात की स्थिति सबसे खराब

By भाषा | Updated: May 26, 2020 14:43 IST2020-05-26T14:43:51+5:302020-05-26T14:43:51+5:30

कोरोना वायरस के गढ़ रहे चीनी शहर वुहान में अब जनजीवन सामान्य होता जा रहा है और लगभग तीन महीने तक घरों में कैद रहने वाले फुटबालर भी मैदान पर उतरने लग गये हैं।

Top Afternoon News: Rahul Gandhi told the lockdown failed, Shiv Sena said - Gujarat's situation worst | Top Afternoon News: राहुल गांधी ने लॉकडाउन को बताया विफल, शिवसेना ने कहा-गुजरात की स्थिति सबसे खराब

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsमौसम खराब होने के कारण स्पेसएक्स का पहला प्रक्षेपण टाला जा सकता है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ने एक मई से करीब 42 लाख प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चार चरणों में लगाए गए लॉकडाउन के विफल रहने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आगे कोरोना संकट से निपटने और जरूरतमंदों को मदद देने की उनकी रणनीति क्या है? 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को ऋषिकेश- धारसू रोड़ पर व्यस्त चंबा कस्बे के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की तारीफ की और इसे महामारी के दौरान राष्ट्र-निर्माण की दिशा में एक ‘असाधारण उपलब्धि’ करार दिया। 

कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने मंगलवार को कहा कि उसने सूडान और दक्षिण कोरिया के लिए मालवाहक विमानों का परिचालन शुरू कर दिया है। 

कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार की व्यापकता का अनुमान लगाने के लिए कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित शहरों की सूची के शीर्ष 10 शहरों में ‘सेरोसर्वे’ किया जाएगा। 

शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा सांसद नारायण राणे के महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने में गुजरात का प्रदर्शन “सबसे बुरा’’ है और इसलिए सबसे पहले उसे केंद्र के शासन के तहत रखा जाना चाहिए। 

कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के करीब दो महीने बाद आंध्र प्रदेश में घरेलू विमान सेवाएं फिर से शुरू हो गईं जहां स्पाइसजेट का पहला विमान बेंगलुरु से 79 यात्रियों के साथ मंगलवार सुबह विजयवाड़ा हवाईअड्डा पहुंचा। 


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगी यात्रा पाबंदियों के कारण अमेरिका में फंसे 300 से अधिक भारतीय नागरिक न्यूयॉर्क से विशेष विमान से स्वदेश रवाना हो गए। 

Web Title: Top Afternoon News: Rahul Gandhi told the lockdown failed, Shiv Sena said - Gujarat's situation worst

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे