Top Afternoon News: PM मोदी ने कहा-हमारी भूमि पर आंख उठाकर देखने वाले को भारत उचित जवाब देना, भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक करीब 20,000 मामले

By भाषा | Updated: June 28, 2020 14:49 IST2020-06-28T14:49:13+5:302020-06-28T14:49:13+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी। उनकी यह टिप्पणी आकाशवाणी पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले आई।

Top Afternoon News: PM Modi says India give answers to who raise eyes on our land, Covid-19 in India has got about 20,000 cases | Top Afternoon News: PM मोदी ने कहा-हमारी भूमि पर आंख उठाकर देखने वाले को भारत उचित जवाब देना, भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक करीब 20,000 मामले

जोमैटो कंपनी में चीन के निवेश के विरोध में जोमैटो के कर्मचारियों का प्रदर्शन

Highlightsहमारी भूमि पर आंख उठाकर देखने वाले को भारत उचित जवाब देना जानता है: मोदी भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक करीब 20,000 मामले

नयी दिल्ली: रविवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

दि13 मोदी मन की बात चीन हमारी भूमि पर आंख उठाकर देखने वाले को भारत उचित जवाब देना जानता है: मोदी नयी दिल्ली, चीन के साथ गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत मित्रता निभाना जानता है लेकिन यदि कोई उसकी भूमि पर आंख उठाकर देखता है तो इसका उचित जवाब देना भी जानता है।

दि17 राहुल सुरक्षा कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात : राहुल गांधी नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी। उनकी यह टिप्पणी आकाशवाणी पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले आई।

दि11 वायरस लीड मामले भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक करीब 20,000 मामले नयी दिल्ली, भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक करीब 20,000 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,28,859 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है।

दि9 दिल्ली वायरस निषिद्ध क्षेत्र दिल्ली में कोविड-19 के निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 417 हुई, अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई नयी दिल्ली, दिल्ली में कोविड-19 के निषिद्ध क्षेत्रों का पुन: आकलन करने के बाद ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 417 हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 को फैलने से रोकने की बड़ी कवायद के तहत अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है।

वि2 अमेरिका मोदी डॉक्टर भारत की जनता ने लड़ी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई : मोदी वाशिंगटन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए शुरुआती चरण में लगाए गए लॉकडाउन को ‘‘सफल’’ करार देते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई उसके नागरिकों ने लड़ी है।

अर्थ10 चीन भारत - जोमैटो कंपनी में चीन के निवेश के विरोध में जोमैटो के कर्मचारियों का प्रदर्शन कोलकाता, खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के कर्मचारियों के एक समूह ने कोलकाता में अपनी आधिकारिक टी-शर्ट को फाड़ और जलाकर कंपनी में चीन के निवेश का विरोध किया।

खेल11 यूपीसीए लोकपाल यूपीसीए पदाधिकारियों पर लगाए गए आरोप निराधार : लोकपाल कानपुर, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के लोकपाल सीके प्रसाद ने क्रिकेटर त्रिवेश यादव के पिता द्वारा यूपीसीए के पदाधिकारियों पर लगाये गये आरोपों को निराधार करार दिया है। 

Web Title: Top Afternoon News: PM Modi says India give answers to who raise eyes on our land, Covid-19 in India has got about 20,000 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे