Top Afternoon News: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी 'आग', पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के लिए बातचीत

By भाषा | Updated: June 22, 2020 15:21 IST2020-06-22T15:21:19+5:302020-06-22T15:21:19+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान को लेकर सोमवार को कहा कि मोदी को अपने बयान से चीन के षड्यंत्रकारी रुख को ताकत नहीं देनी चाहिए।

Top Afternoon News: petrol and diesel price, india china tension in East Ladakh, pakistan, jammu kashmir | Top Afternoon News: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी 'आग', पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के लिए बातचीत

पेट्रोल-डीजल के रेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में सोमवार को कोविड-19 के 14,821 मामले सामने आने के बाद घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 445 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 13,699 हो गया है। भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच तनाव को कम करने के रास्तों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दूसरे दौर की बातचीत कर रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने पुरी रथ यात्रा के आयोजन को लेकर दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई के लिए तीन न्यायाधीशों की पीठ का गठन किया है।

मनमोहन सिंह ने कहा, चीन के षड्यंत्रकारी रुख को ताकत नहीं दें पीएमः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान को लेकर सोमवार को कहा कि मोदी को अपने बयान से चीन के षड्यंत्रकारी रुख को ताकत नहीं देनी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामरिक हितों पर पड़ने वाले अपने शब्दों के प्रभाव को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहिए।

रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए रक्षा मंत्रीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान वह रूस के उच्च सैन्य अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे और द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य सैन्य परेड में शामिल होंगे।

पाकिस्तानी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास की गोलाबारीः जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिससे सेना का एक जवान शहीद हो गया।

श्रीनगर जिले में बहाल हुईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएंः श्रीनगर जिले में रविवार देर रात मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के मद्देनजर 17 घंटे तक ये सेवाएं बंद रखी गईं थी।

मिजोरम में 5.3 तीव्रता का भूकंपः मिजोरम में सोमवार सुबह 5.3 तीव्रता का भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई स्थानों पर सड़कों में दरारें आ गईं।

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने की जानकारी दीः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने की जानकारी दी। दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 1,83,000 से अधिक नये मामले सामने आए।

मिनियापोलिस में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौतः मिनियापोलिस के बाजार क्षेत्र में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए।

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार 16वें दिन वृद्धिः तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार 16वें दिन पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा दिये। पेट्रोल के दाम में सोमवार को 33पैसे और डीजल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इस वृद्धि के बाद खुदरा दाम रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये।

रिलायंस इंडस्ट्रीजः रिलायंस इंडस्टूीज लिमिटेड सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ होने पर 150 अरब डालर का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाले पहली भारतीय कंपनी बन गई।

आईओए में मतभेद जारी: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सोमवार को महासचिव राजीव मेहता को आईओए वेबसाइट पर एसोसिएट सदस्यों के नामों को बहाल करने को कहा। एक अधिकारी ने अपना नाम हटाए जाने की शिकायत की थी।

कोहली सहित पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने गोयल के निधन पर शोक व्यक्त कियाः दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित पूर्व क्रिकेटरों ने घरेलू क्रिकेट की हस्ती राजिंदर गोयल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी कला में माहिर खिलाड़ी करार दिया। 

Web Title: Top Afternoon News: petrol and diesel price, india china tension in East Ladakh, pakistan, jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे