Top Afternoon News: भारत में कोरोना वायरस के मामले 73 लाख से पार, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी, पढ़ें बड़ी खबरें

By भाषा | Published: October 15, 2020 02:47 PM2020-10-15T14:47:26+5:302020-10-15T14:47:26+5:30

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 73.07 लाख हो गई

Top Afternoon News: Corona virus cases in India cross 73 lakhs, air quality in Delhi-NCR 'very poor' category, read big news | Top Afternoon News: भारत में कोरोना वायरस के मामले 73 लाख से पार, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी, पढ़ें बड़ी खबरें

टीआरपी बीएआरसी ने न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित किया

Highlightsभारत में 73 लाख से अधिक हुए कोरोना वायरस के मामले दिल्ली-एनसीआर में पसरी धुंध; वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

नयी दिल्ली: भाषा से बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे तक जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि16 वायरस दूसरी लीड मामले कोरोना वायरस: भारत में 73 लाख से अधिक हुए कोरोना वायरस के मामले नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 73.07 लाख हो गई और इनमें से कुल 63,83,441 लोगों के स्वस्थ हो जाने से संक्रमण मुक्त हुए लोगों की दर बढ़कर 87.35 प्रतिशत हो गई।

दि17 दिल्ली वायु गुणवत्ता दिल्ली-एनसीआर में पसरी धुंध; वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची नयी दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को धुंध पसरने के साथ ही पूरे क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गई। क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत बिजली जनरेटर पर प्रतिबंध सहित कई सख्त वायु प्रदूषण रोधी उपायों को भी लागू कर दिया गया है।

दि15 न्यायालय रिपब्लिक टीआरपी न्यायालय ने रिपब्लिक मीडिया ग्रुप से टीआरपी घोटाला मामले में बंबई उच्च न्यायालय के पास जाने को कहा नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को रिपब्लिक मीडिया ग्रुप से मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) घोटाला मामले में बम्बई उच्च न्यायालय के पास जाने को कहा।

प्रादे13 केरल अक्कितम निधन प्रसिद्ध मलयालम कवि अक्कितम अच्युतन नंबूदरी का निधन त्रिशूर (केरल): प्रसिद्ध मलयालम कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता महाकवि अक्कितम अच्युतन नंबूदरी का बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वि10 अमेरिका ट्रंप ट्विटर ट्विटर ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के अकाउंट पर रोक लगाई वाशिंगटन: ट्विटर ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी का निजी अकाउंट ‘लॉक’ कर दिया है क्योंकि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के बेटे के कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा समाचार साझा किया था।

वि9 अमेरिका बाइडेन नागरिकता सत्ता में आने पर एक करोड़ से अधिक अवैध प्रवासियों को नागरिकता देंगे: बाइडेन वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि तीन नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में यदि वह जीत जाते हैं तो 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को नागरिकता देंगे।

अर्थ7 वायरस आईएमएफ लीड भारत भारत को लोगों की सुरक्षा, स्वास्थ्य पर प्रमुखता से ध्यान देना चाहिए: आईएमएफ वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंधन निदेशक किस्टलिना जार्जीवा ने कहा है कि भारत की प्राथमिकता सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा करने, अच्छी तरह से लक्षित सहायता देने और छोटे तथा मझोले उद्योगो की रक्षा करने की होनी चाहिए, ताकि एक देश के रूप में उनकी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हार न हो।

अर्थ8 अमेरिका भारत संधू व्यापार महामारी भारत को आर्थिक सुधारों से नहीं रोक सकी, अमेरिकी कारोबारियों को इससे फायदा हो सकता है: संधू वाशिंगटन: अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी भारत को साहसिक आर्थिक सुधार करने से नहीं रोक सकी है और अमेरिकी कारोबारियों को देश के श्रम, अंतरिक्ष और कृषि क्षेत्रों में हुए इन सुधारों का लाभ उठाना चाहिए।

अर्थ11 बीएआरसी टीआरपी बीएआरसी ने न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित किया मुंबई: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने कथित रूप से फर्जी टीआरपी घोटाले के बाद गुरुवार को न्यूज चैनलों की रेटिंग को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की।

खेल8 खेल कोहली मेरीकोम पिता बनने से पहले मेरीकोम से सीख लेना चाहते हैं कोहली नयी दिल्ली: विराट कोहली अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान खेल और पिता की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने के लिये छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मेरीकोम से सीख लेना चाहते हैं। 

Web Title: Top Afternoon News: Corona virus cases in India cross 73 lakhs, air quality in Delhi-NCR 'very poor' category, read big news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे