Top Afternoon News: देश में कोरोना से 543 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 17265, मुंबई समेत इन शहरों की हालत गंंभीर

By भाषा | Updated: April 20, 2020 14:54 IST2020-04-20T14:54:00+5:302020-04-20T14:54:42+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण फैले होने और लॉकडाउन के विषय पर बैठकों के कारण अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।

Top Afternoon News: 543 people died due to corona in the country, number of infected people was 17265, situation of these cities including Mumbai is most serious | Top Afternoon News: देश में कोरोना से 543 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 17265, मुंबई समेत इन शहरों की हालत गंंभीर

Top Afternoon News: देश में कोरोना से 543 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 17265, मुंबई समेत इन शहरों की हालत गंंभीर

Highlightsकेरल सरकार ने कहा है कि कहीं कुछ ‘गलतफहमी’ हुई है जिसके कारण केन्द्र ने लॉकडाउन के नियमों में ढील पर आपत्ति जताई है।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति प्रासाद के कम से कम 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

कोविड-19: देश में मृतक संख्या बढ़कर 543 हुई, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 17,265

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 543 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़ कर 17,265 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,175 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,546 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। रविवार शाम से कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें महाराष्ट्र के 12, गुजरात के पांच, राजस्थान के तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं। संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है। उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 63, दिल्ली में 45 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है। संक्रमण से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 और राजस्थान में 14 लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

वायरस : इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता में हालात ‘‘विशेष रूप से गंभीर’’: गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 संबंधी हालात मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों में ‘‘विशेष रूप से गंभीर’’ हैं और लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए काम कर रहे स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों पर हिंसा, सामाजिक दूरी बनाए रखने का उल्लंघन और शहरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही के कई मामले सामने आए हैं जिन्हें रोका जाना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 543 हो गई है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 17,265 हो गई है।

राज्य, केंद्रशासित प्रदेश करें लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन, न दी जाए कोई ढील: केंद्र

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू किए लॉकडाउन के निमयों का सख्ती से पालन करें और उनमें किसी भी स्तर पर ढील न दें। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से कहा कि कुछ राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश उन गतिविधियों की अनुमति दे रहे हैं जिनकी आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे पुन: अपील करूंगा कि संशोधित समेकित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी संबंधित प्राधिकारी इनमें ढील दिए बिना शब्दश: इनका सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और बंद के नियमों के सख्ती से अनुपालन को सुनिश्चित किया जाए।’’

कोरोना संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल होंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण फैले होने और लॉकडाउन के विषय पर बैठकों के कारण अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। एम्स के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन की पुष्टि करते हुये बताया कि वह यकृत की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें 13 मार्च को एम्स के गेस्ट्रो विभाग में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के पिता ने सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे अंतिम सांस ली। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने 'भाषा' को फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नही होंगे।

अन्य बड़ी खबरें 

- दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसा और उत्तर पूर्व दिल्ली दंगा मामले की निष्पक्ष जांच की गई और फॉरेंसिक सबूतों के विश्लेषण के बाद गिरफ्तारियां हुईं।
- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के शहरों में रेस्तरां खोलने, बस यात्रा की अनुमति देने और निगम के इलाकों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों को खोलने के वहां की सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि यह लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को हल्का करने के बराबर है।
- केरल सरकार ने कहा है कि कहीं कुछ ‘गलतफहमी’ हुई है जिसके कारण केन्द्र ने लॉकडाउन के नियमों में ढील पर आपत्ति जताई है।
- बेंगलुरु में अल्पसंख्यक बहुल पदारायणपुरा क्षेत्र में कुछ लोगों को पृथक करने गई पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले के संबंध में 59 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति प्रासाद के कम से कम 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
-  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत समेत 10 अन्य देशों में कोविड-19 की जितनी जांच हुई है उससे कहीं अधिक जांच उनके देश ने की है।
- फिच सॉल्युशन ने सोमवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के पूर्वानुमानों में कटौती करते हुए इसे 1.8 प्रतिशत कर दिया। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते निजी उपभोग घटने और बड़े स्तर पर लोगों की कमाई में कमी का अनुमान है। 

Web Title: Top Afternoon News: 543 people died due to corona in the country, number of infected people was 17265, situation of these cities including Mumbai is most serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे