आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे राष्ट्रपति
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। मतदाताओ में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। आज 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 का समारोह दिल्ली के मानेकशॉ केंद्र दिल्ली कैंट में आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी आज के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें इस साल भारत के निर्वाचन आयोग को बने 70 साल पूरे हो गए हैं। राष्ट्रीय स्थापना दिवस की शुरुआत साल 2011 में भारतीय चुनाव आयोग के 61वें स्थापना साल पर हुई थी, जिसका शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने किया था।
26 जनवरी नहीं 25 जनवरी की रात को ओवैसी चारमीनार पर फहराएंगे तिरंगाओवैसी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ 4 जनवरी की रात को संगारेड्डी में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारतीय मुसलमानों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने इसी दिन घोषणा की थीं कि यहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ 25 जनवरी को चारमीनार पर एक सभा होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम 25 जनवरी की आधी रात को तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्रगान गाएंगे। यह बैठक संविधान और देश को बचाने के लिए होगी।’’ उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ हैदराबाद में 10 जनवरी को शांतिपूर्ण मार्च निकाला जाएगा।
आज तेलांगना म्युनिसिपल चुनाव के परिणाम आने हैंतेलंगाना राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त वी नागी रेड्डी ने कहा था कि म्युनिसिपल चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद 25 जनवरी को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य में 120 म्युनिसिपालटियों और 9 कॉरपोरेशन के लिए मतदान हुआ था। चुनाव आयुक्त वी नागी रेड्डी ने कहा कि आज (25 जनवरी) सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को करीमनगर में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के 58 डिवीजनों के लिए चुनाव संपन्न हुये थे। इसकी मतगणना 27 जनवरी को होगी। आयुक्त ने कहा कि परिणाम घोषित होने तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।
बिहार में सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ बनेगा ह्यूमन चेन देश के अलग-अलग राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून...नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर और NRC के खिलाफ बढ़ते विरोध में शामिल संगठन अब लामबंद हो गए हैं। ऐसे बिहार में भी विपक्ष के कई दलों ने मिलकर नागरिकता कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए 25 जनवरी को सैंकड़ों किलोमीटर लंबी ह्यूमन चेन बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा, बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में CAA, NPR और NRC के खिलाफ विरोध में उतरे 100 से ज़्यादा संगठनों ने एक नया बैनर तैयार कर 30 जनवरी को भी ह्यूमन चेन बनाकर विरोध प्रकटकरने का फैसला किया है। पंजाब में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन पंजाब में CAA-NRC के खिलाफ खालसा दल और शिरोमणि अकाली दल ने आज बंद बुलाया है। प्रदेश के कई शहरों में आज इन दलों के बंद का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, जालंधर शहर में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लेखकों का विरोध प्रदर्शन आज होने वाला है। साफ है कि देश के दूसरे हिस्सों की तरह ही पंजाब में भी आज सीएए व एनआरसी के खिलाफ विरोध देखने को मिलेगी।