लाइव न्यूज़ :

Top News 7th November: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी नेता, दिल्ली में वकीलों की हड़ताल आज भी जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 7, 2019 07:11 IST

श्रृंखला में बराबरी हासिल करने उतरेगा भारत, बांग्लादेश की नजरें एक और उलटफेर पर. आयुषमान खुराना की ‘बाला’होगी रिलीज. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देअयोध्या पर फैसला: पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा- अनावश्यक बयानबाजी से बचेंअहमद पटेल और गडकरी की मुलाकात ने चर्चाओं का बाजार किया गरम

महाराष्ट्र: राज्यपाल से आज मिलेंगे बीजेपी नेता

महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है और नयी सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी रहने के बीच भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेगा। राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। लेकिन नयी सरकार में मुख्यमंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना के बीच गतिरोध कायम है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार ने बुधवार को कहा, 'प्रदेश इकाई प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा मंजूर एक संदेश के साथ कोश्यारी से मुलाकात करेगा।' 

अधिवक्ताओं की हड़ताल आज भी, तीस हजारी में वकीलों ने ही संभाली सुरक्षा जिम्मेदारी

दिल्ली की जिला अदालतों के वकीलों ने बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन काम से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि तीस हजारी अदालत में झड़प में शामिल पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की उनकी मांग नहीं पूरी की गयी है। बार संघों के सदस्यों ने बुधवार को यह बात कही। वहीं, तीस हजारी अदालत में पुलिसकर्मियों के मौजूद नहीं रहने पर वकीलों ने वहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। जिला अदालतों में वकीलों ने दो नवंबर को तीस हजारी अदालत में उनके और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच झड़प का विरोध करते हुए चार नवंबर से काम करना बंद कर रखा है

अयोध्या पर फैसला: पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा- अनावश्यक बयानबाजी से बचें

अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से इस मुद्दे पर अनावश्यक बयान देने से बचने और देश में सौहार्द बनाए रखने को कहा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यहां मंत्रिपरिषद की एक बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों से कहा कि देश में सौहार्द बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है।

अहमद पटेल और गडकरी की मुलाकात ने चर्चाओं का बाजार किया गरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के बीच हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि अहमद पटेल ने इस मुलाकात के तुरंत बाद ट्विट किया कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र भरुच में बनने वाले अन्डरपास, किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे और एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट से जुड़े मुद्दों  को लेकर गडकरी से मुलाकात की है तथा इसके राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. अहमद पटेल ने लोकमत को बताया कि उनकी मुलाकात पहले से तय थी क्योंकि भरूच में उनके मंत्रालय से जुड़े मामलों को लेकर दोनों के बीच पत्राचार हुआ था उसी क्रम में वे अपनी समस्याओं को लेकर गडकरी से मिलने गये थे. लेकिन अहमद पटेल और गडकरी के बीच जिस समय यह मुलाकात हुई वह अत्यंत महत्वपूर्ण समय माना जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिव सेना में लुका-छिपी का खेल जारी है.

श्रृंखला में बराबरी हासिल करने उतरेगा भारत, बांग्लादेश की नजरें एक और उलटफेर पर

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर दबाव में आया भारत गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ श्रृंखला बराबर करने के इरादे से उतरेगा। इस मैच पर चक्रवातीय तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है। भारत को दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच रविवार को खेले गये पहले टी20 मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

आयुषमान खुराना की ‘बाला’होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘‘बाला’’ आज रिलीज होगी।   आज ‘बाला’ की टक्कर बड़े पर्दे पर भूषण कुमार की फिल्म ‘मरजावां’ से होने वाली थी। लेकिन ‘मरजावां’ अब तय रिलीज तारीख से एक सप्ताह बाद रिलीज होगी। फिल्म "मरजावां" में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म "स्त्री" के लिए मशहूर अमर कौशिक द्वारा निर्देशित "बाला" में आयुष्मान को समय से पहले गंजेपन और आत्मविश्वास की कमी से पीड़ित आदमी के रुप में दिखाया गया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है। 

टॅग्स :महाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद