कश्मीर का दौरा करेंगे यूरोपीय सांसद, प्रधानमंत्री, डोभाल ने उन्हें स्थिति से कराया अवगत
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल के पहले कश्मीर दौरे के तहत 27 यूरोपीय सांसदों का एक दल मंगलवार को वहां की यात्रा करेगा। घाटी की स्थिति के बारे में पाकिस्तानी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए सरकार की यह एक बड़ी कूटनीतिक पहल है जिसके तहत उन्हें विकास और शासन को लेकर भारत की प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। यूरोपीय संसद के इन सदस्यों ने अपनी दो दिवसीय कश्मीर यात्रा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से उन्हें बताया कि आतंकवाद का समर्थन और उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।
सऊदी अरब के वित्तीय सम्मेलन में शामिल होंगे मोदी, सऊदी शाह से होगी मुलाकात
सऊदी अरब के बहु-चर्चित सालाना वित्तीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य देशों के नेता भाग लेंगे। मंगलवार से शुरू हो रहे इस तीसरे सम्मेलन ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम’ का उद्देश्य खाड़ी देश को तेल आधारित अर्थव्यवस्था को विविध रूप देने में मदद के लिये विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना है। मंच को संबोधित करने के अलावा वह सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ मंगलवार को द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। दोनों पक्ष तेल एवं गैस, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा नागर विमानन क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
डीटीसी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी
आज से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
Bhai Dooj 2019: भाई दूज आज, जानें टीका लगाने का शुभ मुहूर्त
आज देश भर में भाई दूज का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है। भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। भाई बहन के इसी रिश्ते को मनाने के लिए हर साल भाई-दूज का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इसमें ना सिर्फ बहने अपने भाई को तिलत लगाती है बल्कि उनकी सफलता और सुरक्षा की प्रार्थना भी करती हैं। भाई दूज तिलक मुहूर्त - 13:11 से 15:23 बजे तक (29 अक्टूबर 2019).
वेंकैया नायडू पहला अरुण जेटली स्मारक व्याख्यान देंगे
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज पहला अरुण जेटली स्मारक व्याख्यान देंगे। इसका आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय कर रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने प्रतिष्ठित भूतपूर्व छात्र और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की याद में व्याख्यान माला शुरू की है। जेटली ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी.कॉम (ऑनर्स) किया था और फिर उन्होंने विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की। उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष भी चुना गया था। जेटली का 66 वर्ष की आयु में अगस्त में एम्स में निधन हो गया था।