एचआरडी ने जेएनयू वीसी को बुलाया
छात्रों और अध्यापकों के एक धड़े द्वारा जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाने की मांग के बीच बृहस्पतिवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन्हें हटाने से इनकार किया। मंत्रालय ने कहा कि कुलपति को हटाना समाधान नहीं है और सरकार का ध्यान परिसर में उठे मुद्दों का निपटारा करना है। हालांकि, मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि छात्रों और प्रशासन के साथ बैठक के दौरान तय ‘फार्मूला’ को लागू करने की जरूरत है। कुलपति सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों को छात्रों के दावे पर बातचीत के लिए शुक्रवार को मंत्रालय बुलाया गया है।
कार्यकर्ताओं को फ्री में छपाक दिखाएंगे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ के सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाएगी। इसके लिए पूरा हॉल बुक कर लिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पार्टी ने गोमतीनगर स्थित वेव सिनेमा हॉल में एक ऑडी बुक की है। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद उनकी इस फिल्म पर घमासान मचा हुआ है। छपाक एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अगरवाल की कहानी पर आधारित है।
कनाडा ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप
अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी यूक्रेन के यात्री विमान के हादसे में ईरान का हाथ होने की बात कही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने कहा कि कई खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान के मिसाइल अटैक से ही यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ है। बता दें कि तेहरान के नजदीक बुधवार को हुए विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें कनाडा के 63 नागरिक भी मारे गए थे।
निर्भया का एक और दोषी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय कुमार शर्मा के बाद अब एक और दोषी मुकेश सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर किया है। मुकेश सिंह के वकील ने गुरुवार शाम को याचिका दायर की। इससे पहले विनय ने गुरुवार को ही दिन में क्यूरेटिव पिटीशन दायर किया था।
साल का पहला ग्रहण आज
सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल इस साल दुनिया भर के खगोल प्रेमियों को दो सूर्यग्रहणों और चार चंद्रग्रहणों समेत ग्रहण के छह रोमांचक दृश्य दिखायेगी। हालांकि, भारत में इनमें से केवल तीन खगोलीय घटनाओं के नजर आने की उम्मीद है। उज्जैन की प्रतिष्ठित शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्रप्रकाश गुप्त ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस वर्ष ग्रहणों की खगोलीय घटनाओं का सिलसिला शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात लगने वाले उपच्छाया चंद्रग्रहण से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि नववर्ष का यह पहला ग्रहण भारत में दिखायी देगा। भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरूआत शुक्रवार रात 10:36:00 बजे होगी और यह रात 02:44:04 बजे खत्म होगा।
भारत बनाम श्रीलंकाः तीसरा टी-20 मुकाबला आज
भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और सीरीज का आखिरी मुकाबले को जीतकर वह सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं मेहमान टीम सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस 6 बजकर 30 मिनट पर होगा।