लाइव न्यूज़ :

पढ़ें आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें, CBI में मचे घमासान के बीच राहुल का मोदी पर वार, J&K में सेना ने मार गिराए आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 25, 2018 19:54 IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी।

Open in App

25 अक्टूबर के पूरे दिन की प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार (25 अक्टूबर) को हमला हुआ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को प्रमुख आरोपी बताया गया है।

सुप्रीम कोर्टः CJI के नेतृत्व वाली बेंच कल करेगी CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में शीर्ष स्तर पर मचे घमासान के बीच सरकार द्वारा अचानक छुट्टी पर भेज देने का मामला लेकर सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने बीते दिन (24 अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर याचिका दायर की, जिस पर शीर्ष अदालत शुक्रवार को सुनवाई करेगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की नेतृत्‍व वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच 25 अक्टूबर को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को चुनौती दी गई है। और पढ़ें... राहुल गांधी का आरोप- राफेल की जांच शुरू होते ही पीएम मोदी फिनिश हो जाएंगे, इसलिए CBI डायरेक्टर को हटायाकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाने मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान का अपमान किया है। उन्होंने रात दो बजे सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को केवल इसलिए कार्रवाई कराई गई क्योंकि वह राफेल डील पर जांच शुरू करने जा रहे थे। राहुल गांधी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाला है। सीबीआई ने यशवंत सिन्हा व अन्य की ओर से दाखिल किए मामलों को लेकर जांच शुरू करने जा रही थी। इसलिए रात दो बजे वर्मा को हटाकर अनिश्चित काल के लिए हटा दिया गया। साथ ही उनके डाक्यूमेंट भी जब्त कर लिए। और पढ़ें...जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराए दो आतंकवादीजम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के किरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार (25 अक्टूबर) को लंबा एनकाउंटर चला, जिसमें जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के ढेर होने के बाद ऑपरेशन भी समाप्त हो गया। इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला के किरी क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी। और पढ़ें...विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जगन मोहन रेड्डी के ऊपर चाकू से हमला, बाल-बाल बचेविशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार (25 अक्टूबर) को हमला हुआ। दरअसल, यह हमला एक युवक ने किया है, जिसमें उनके बाएं हाथ में मामूली चोट आई है। हमले के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना की वजह से एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। और पढ़ें...  एयरसेल-मैक्सिस मामलाः ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चिदंबरम प्रमुख आरोपी, 600 करोड़ की गड़बड़ी का है केसवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को प्रमुख आरोपी बताया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार चार्जशीट में ईडी ने कुल नौ आरोपी बनाए हैं। इनमें पी चिदंबरम के अलावा एस भास्करन व चार मैक्सिस कंपिनयां भी शामिल हैं। लेकिन इनमें सबसे ऊपर पी चिदंबरम को रखा है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले ईडी मामले में कार्ति चिदंबरम को आरोपी बनाते हुए पहले ही चार्जशीट दा‌खिल कर चुकी है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल कोर्ट इस चार्जशीट पर 26 नवंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें...​​​​​​​

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टसीबीआईराहुल गांधीआलोक वर्मानरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जम्मू कश्मीरपी चिदंबरम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट