एयरसेल-मैक्सिस मामलाः ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चिदंबरम प्रमुख आरोपी, 600 करोड़ की गड़बड़ी का है केस

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 25, 2018 05:02 PM2018-10-25T17:02:07+5:302018-10-25T17:02:07+5:30

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले ईडी मामले में कार्ति चिदंबरम को आरोपी बनाते हुए पहले ही चार्जशीट दा‌खिल कर चुकी है

Aircel Maxis case: ED files supplementary chargesheet , P Chidambaram is top accused with 8 other | एयरसेल-मैक्सिस मामलाः ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चिदंबरम प्रमुख आरोपी, 600 करोड़ की गड़बड़ी का है केस

पी चिदंबरम की फाइल फोटो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को प्रमुख आरोपी बताया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार चार्जशीट में ईडी ने कुल नौ आरोपी बनाए हैं। इनमें पी चिदंबरम के अलावा एस भास्करन व चार मैक्सिस कंपिनयां भी शामिल हैं। लेकिन इनमें सबसे ऊपर पी चिदंबरम को रखा है।

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले ईडी मामले में कार्ति चिदंबरम को आरोपी बनाते हुए पहले ही चार्जशीट दा‌खिल कर चुकी है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल कोर्ट इस चार्जशीट पर 26 नवंबर को सुनवाई करेगी।

चार्जशीट के मुताबिक साल 2016 में वित्त मंत्री रहते हुए पी चिदंबरम में कैबिनेट समिति की मंजूरी के बिना ही 600 करोड़ से ज्यादा की एयरसेल-मैक्सिस डील को मंजूरी दे दी थी।


बृहस्पतिवार सुबह ही पी चिदंबरम को आईएनएकस मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट उनकी अंतरिम प्रोटेक्शन बढ़ाकर 29 नवंबर तक बढ़ाकर थोड़ी राहत दी थी। लेकिन दोपहर तक उनके लिए फिर से मुसीबत बढ़ाने वाली खबर आ गई।

हालांकि मामले में पूर्व उत्तराखंड सीएम व दिग्गज कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने कहा है कि सत्ता पक्ष जानबूझकर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग से कई काम करा रहा है। उन्होंने कहा कि जो कोई सरकार के खिलाफ बोलता-लिखता है उसके खिलाफ देश की बड़ी एजेंसियां सचेत हो जाती हैं और मौका देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करती हैं।

English summary :
Aircel-Maxis case: Enforcement Directorate (ED) filed the Supplementary Charge Sheet in Delhi's Patiala House Court on Thursday. Former Finance Minister P Chidambaram has been listed as the main accused in this.


Web Title: Aircel Maxis case: ED files supplementary chargesheet , P Chidambaram is top accused with 8 other

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे