आसमान छूते दामों के बीच कर्नाटक में खेत से चोरी हुए 2.5 लाख रुपए के टमाटर, किसान ने कर्ज लेकर 2 एकड़ में की थी खेती, लग सदमा

By अनिल शर्मा | Updated: July 6, 2023 11:21 IST2023-07-06T11:11:51+5:302023-07-06T11:21:34+5:30

महिला किसान धरानी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमें सेम की फसल में भारी घाटा हुआ और टमाटर उगाने के लिए कर्ज लेना पड़ा। हमारी फसल अच्छी हुई और कीमतें भी ऊंची थीं। चोरों ने ना सिर्फ टमाटर की चोरी की बल्कि खेतों में उगी खड़ी फसल भी नष्ट कर दिए। 

Tomatoes worth Rs 2.5 lakh stolen from farmer's field in Karnataka cultivated on 2 acres by taking loan shocked | आसमान छूते दामों के बीच कर्नाटक में खेत से चोरी हुए 2.5 लाख रुपए के टमाटर, किसान ने कर्ज लेकर 2 एकड़ में की थी खेती, लग सदमा

तस्वीरः ANI

Highlightsपीड़ित किसान के मुताबिक, उन्होंने 2 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की थी। टमाटर के भाव में आए उछाल से उन्हें कुछ कमाई की उम्मीद थी। महिला की शिकायत पर हलेबीडु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

बेंगलुरुः जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर 100 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं, कर्नाटक में एक किसान के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए। मामला कर्नाटक के हसन जिले का है। पीड़ित किसान का आरोप है कि 4 जुलाई की रात चोरों ने उसके खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी कर गए।

किसान दंपति के मुताबिक, उन्होंने 2 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की थी। टमाटर लेने के लिए उन्होंने कर्ज भी लिया था। टमाटर के भाव में आए उछाल से उन्हें कुछ कमाई की उम्मीद थी। क्योंकि बेंगलुरु में टमाटर 120 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। लेकिन इस घटना से वे काफी आहत हैं। पीड़ित महिला किसान धरानी ने कहा कि वे फसल को काटने और इसे बाजार में ले जाने की योजना बना रहे थे क्योंकि बेंगलुरु में कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक पहुंच गई थी। 

महिला किसान धरानी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमें सेम की फसल में भारी घाटा हुआ और टमाटर उगाने के लिए कर्ज लेना पड़ा। हमारी फसल अच्छी हुई और कीमतें भी ऊंची थीं। चोरों ने ना सिर्फ टमाटर की चोरी की बल्कि खेतों में उगी खड़ी फसल भी नष्ट कर दिए। बकौल धरानी, चोरों ने 50-60 बोरी टमाटर लेने के अलावा बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी। महिला की शिकायत पर हलेबीडु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से टमाटर के आसमान छूते दामों ने लोगों के बजट बिगाड़ दिए हैं। टमाटर का सबसे अधिक उत्पादन महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और मध्य प्रदेश (MP) में होता है। लेकिन इन राज्यों में वर्षा अधिक होने के कारण टमाटर की फसल अत्यधिक प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से इसके दामों में निरंतर बढ़ोत्तरी जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक टमाटर की फसल का एक बड़ा हिस्सा बारिश और बाढ़ की वजह से बर्बाद हो चुका है, जिसकी वजह से भारत के बड़े-बड़े शहरों में इसका भाव 100-120 रुपये प्रतिकिलो चला गया है।

 

Web Title: Tomatoes worth Rs 2.5 lakh stolen from farmer's field in Karnataka cultivated on 2 acres by taking loan shocked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे