Today's Top News: झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान, उद्धव सरकार का बहुमत परीक्षण समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2019 07:32 AM2019-11-30T07:32:44+5:302019-11-30T07:32:44+5:30

शनिवार (30 नवंबर) का दिन खबरों के लिहाज से कई मायने में अहम है। झारखंड में पहले चरण की 13 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार आज सदन में अपना बहुमत साबित करेगी। इसके अलावा जानिए आज की वो सभी बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

Today's Top News in Hindi 30th November Saturday India International politics Sports updates in Hindi | Today's Top News: झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान, उद्धव सरकार का बहुमत परीक्षण समेत आज की बड़ी खबरें

Today's Top News: झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान, उद्धव सरकार का बहुमत परीक्षण समेत आज की बड़ी खबरें

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा हैसरकार के विभिन्न प्रयासों के बावजूद अर्थव्यवस्था नरमी के दलदल में फंसी हुई है।

शनिवार (30 नवंबर) का दिन खबरों के लिहाज से कई मायने में अहम है। झारखंड में पहले चरण की 13 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार आज सदन में अपना बहुमत साबित करेगी। इसके अलावा जानिए आज की वो सभी बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

झारखंड चुनाव: पहले चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग आज

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है, जिसमें 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। आज 13 सीटों पर होने जा रहे प्रथम चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और इसमें कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। नक्सल प्रभावित इन 13 सीटों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। झारखंड में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में होगा और नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्रः सरकार आज साबित करेगी विश्वास मत

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी। उम्मीद है कि सरकार सुगमता से विश्वास मत हासिल कर लेगी। विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार को शुरू होगा। पहले दिन सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा।

अर्थव्यवस्था में सुस्ती जारी

सरकार के विभिन्न प्रयासों के बावजूद अर्थव्यवस्था नरमी के दलदल में फंसी हुई है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन घटने और निजी निवेश कमजोर होने से आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गयी। यह आर्थिक वृद्धि का छह साल का न्यूनतम आंकड़ा है।

हैदराबादः महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामला

पुलिस ने कहा है कि हैदराबाद में जली हालत में जिस महिला पशु चिकित्सक का शव मिला है, हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था। उधर, तेलंगाना के एक मंत्री ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि महिला को अपनी बहन की जगह पुलिस को फोन करना चाहिए था। पुलिस ने बताया कि बलात्कार और हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से देशभर में रोष है।

इसके अलावा आज सुबह 9.30 बजे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक, स्पीकर के नाम पर हो सकता है फैसला। प्याज की कीमत पर हाहाकार जारी है। देश के कई शहरों में यह 100 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर चली गई है। तिरुवल्लुवर में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Web Title: Today's Top News in Hindi 30th November Saturday India International politics Sports updates in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे