Today's Top News: एनआरसी से 19.07 लाख आवेदक बाहर, महाराष्ट्र में सिलेंडर फटने से 10 लोगों की मौत, मदनी भागवत से मिले, पढ़ें सभी बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: August 31, 2019 15:53 IST2019-08-31T15:53:07+5:302019-08-31T15:53:07+5:30

असम में एनआरसी से 19.07 लाख आवेदकों को बाहर रखा गया है। महाराष्ट्र के धुले में एक रसायन फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की।

Today's Top News: 19.07 lakh applicants OUT from NRC, 10 died in cylinder blast, all latest news | Today's Top News: एनआरसी से 19.07 लाख आवेदक बाहर, महाराष्ट्र में सिलेंडर फटने से 10 लोगों की मौत, मदनी भागवत से मिले, पढ़ें सभी बड़ी खबरें

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअसम में एनआरसी से 19.07 लाख आवेदकों को बाहर रखा गया है।महाराष्ट्र के धुले में एक रसायन फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की।

असम में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई। इसमें करीब 19.07 लाख आवेदकों को बाहर रखा गया है। 

महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रसायन फैक्ट्री में शनिवार सुबह कई सिलेंडर फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य लोग घायल हो गए। 

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच हिन्दू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने और भीड़ द्वारा हत्या की घटनाओं (मॉब लिंचिंग) सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। 

आईआरसीटीसी से ई-टिकट खरीदना अब महंगा होगा। एक आदेश के तहत भारतीय रेलवे ने एक सितंबर से सेवा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है। 

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक पुल के ढह जाने से उस पर गुजर रही एक बस खाई में गिर गई जिससे कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। 

तालिबान ने अफगानिस्तान के मुख्य शहरों में शामिल कुंदुज पर एक बड़ा हमला किया है और अस्तपाल में मरीजों को बंधक बना लिया है। अफगानिस्तान सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

भारत के लिये अमेरिकी ओपन में दिन मिश्रित नतीजों वाला रहा जिसमें रोहन बोपन्ना ने डेनिस शापोवालोव के साथ मिलकर यहां पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया तो लिएंडर पेस और गुलीरेमो दुरान को पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा। 

कप्तान विराट कोहली की 76 रन और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे विश्व चैम्पियनशिप टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 264 रन बनाये।

Web Title: Today's Top News: 19.07 lakh applicants OUT from NRC, 10 died in cylinder blast, all latest news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे