लाइव न्यूज़ :

Today's Evening Top News: महाराष्ट्र-हरियाणा का चुनावी कार्यक्रम, GST दर बढ़ाने के लिए वित्त आयोग का सुझाव समेत एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: September 21, 2019 19:03 IST

चुनाव आयोग ने अगले महीने होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा को घेरने के लिए उसके पास पर्याप्त मुद्दे हैं। 15वें वित्त आयोग ने जीएसटी की दर बढ़ाने का सुझाव दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर की तारीख तय की है। 15 वें वित्त आयोग ने कर दर में इजाफा करने के लिए जीएसटी परिषद को सुझाव दिया है।

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिये मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा। शनिवार को दोनों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। 

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि इन दोनों राज्यों की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने की तैयारी में है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस किसानों की परेशानी, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और जनता से जुड़े अन्य मुद्दे उठाएगी।

15वें वित्त आयोग ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद को जीएसटी के तहत एक या ज्यादा से ज्यादा दो दरें रखने पर विचार करने का सुझाव दिया है। आयोग ने बढ़ती राजस्व जरूरतों को पूरा करने के लिये कर दर बढ़ाने पर भी जोर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिनलैंड के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीमा पार से होने वाले आतंकवाद पर लंबी चर्चा की। दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच यह बातचीत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के कदम को पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए जाने की कोशिशों की पृष्ठभूमि में हुई है। 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास से शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में मुलाकात की और कहा कि छात्रों के लिए उचित माहौल बनाने के वास्ते वह विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी के साथ मिलकर काम करेंगे। 

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी20 के लिये खुद को साबित करने के लिये उचित मौके देगा। कप्तान विराट कोहली ने हाल में स्पष्ट किया कि था कि युवाओं को खुद को साबित करने के लिये ‘चार या पांच’ मौके दिये जायेंगे। 

मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन दीपक पूनिया शनिवार को यहां विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 86 किग्रा सेमीफाइनल में पहुंचकर तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गये। 

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाया का 31 अक्टूबर तक भुगतान करने को कहा है। सरकार ने बकाये का भुगतान नहीं करने वाली मिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कदम उठाने की मांग करते हुए हजारों स्कूली छात्रों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। किशोरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले कहा कि यह तो ‘‘बस शुरूआत है।’’ ग्रेटा थनबर्ग आज इस सम्मेलन में हिस्सा ले रही हैं। 

मध्यप्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़े "हनी ट्रैप" (मोहपाश) गिरोह के जाल में राजनेताओं और आला सरकारी अधिकारियों समेत कई प्रभावशाली लोगों के फंसने का संदेह है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह की पांच महिलाओं समेत छह लोगों को इन्दौर और भोपाल से गिरफ्तार किया है।

टॅग्स :इंडियाजीएसटीमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019महाराष्ट्रहरियाणामोदी सरकारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें