लाइव न्यूज़ :

Today's Evening Top News: NRC की लिस्ट अब ऑनलाइन, कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर 41वें दिन की हलचल समेत एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: September 14, 2019 19:46 IST

राष्ट्रीय नागरिक पंजि (एनआरसी) की सूचि ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है। कश्मीर घाटी में 41वें दिन हालात सामान्य नहीं हो सके। देश के आर्थिक हालात को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस की।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रीय नागरिक पंजि (एनआरसी) की सूचि ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है।कश्मीर घाटी में 41वें दिन हालात सामान्य नहीं हो सके।देश के आर्थिक हालात को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस की।

एनआरसी की पूरी सूची शनिवार को ऑनलाइन प्रकाशित की गई जिसमें मसौदा एनआरसी में शामिल किए गए और बाहर किए गए नामों के साथ ही अनुपूरक सूची में शामिल किए गए और बाहर किए गए (अंतिम एनआरसी) 3.30 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं। 

अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद कश्मीर घाटी में शनिवार को लगातार 41वें दिन सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ज्यादातर दुकानें और स्कूल बंद रहे और यातायात भी प्रभावित रहा। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को निर्यातकों के लिए ऋण प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए ऋण आवंटन के संशोधित नियमों (पीएसएल) की घोषणा की। इससे निर्यातकों को 36,000 करोड़ रुपये से लेकर 68,000 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त वित्त पोषण मिलेगा। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बिहार और आमेर से विधायक सतीश पूनिया को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। अजय कुमार को उत्तराखण्ड का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को नयी दिल्ली स्थित एम्स से 'सेवा सप्ताह' का शुभारंभ किया। बाद में शाह ने पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। 

सऊदी अरब में तेल की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के दो संयंत्रों में शनिवार को ड्रोन से हमला किया गया। यमन के विद्रोहियों द्वारा यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब यह कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने को लेकर तैयारी कर रही है।

हांगकांग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शनिवार को एक बार फिर राजनीतिक विरोधी एक मॉल के भीतर एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते दिखे। इस दौरान चीन के समर्थक सड़कों पर उतरे विरोधियों पर हमला बोलने के लिए चीनी झंडे का प्रयोग करते नजर आए। इसी के साथ लोकतंत्र के पक्ष में महीनों से हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद शहर में पनपा ध्रुवीकरण और गहरा गया। 

जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने शनिवार को कहा कि जीएसटी में होने वाली गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिये जनवरी 2020 से नये डीलरों के लिये आधार सत्यापन अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी नीरज सिंह के विभिन्न परिसरों पर छापे मारे हैं। आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत सिंह के यहां यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के एक कथित मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में की गयी है। 

बायें हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर के पांच विकेट के बूते भारत ने अंडर-19 एशिया कप के रोमांचक एकदिवसीय मुकाबले में शनिवार को यहां बांग्लादेश को पांच रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 

जी साथियान, शरत कमल और मनिका बत्रा की तिकड़ी रविवार से इंडोनेशिया में शुरू हो रही एशियाई टेबल टनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेगी।

टॅग्स :इंडियाजम्मू कश्मीरधारा ३७०मोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल