Evening Top News: सरकार ने सोनिया, राहुल और प्रियंका से SPG सुरक्षा वापस ली, फड़नवीस ने दिया सीएम पद से इस्तीफा

By भाषा | Published: November 8, 2019 07:09 PM2019-11-08T19:09:08+5:302019-11-08T19:11:44+5:30

पाकिस्तान ने यू-टर्न लेते हुए भारत को बताया कि वह शनिवार को भी गुरुद्वारा दरबार साहिब आने के लिए करतारपुर गलियारे से गुजरने वाले प्रत्येक श्रद्धालु से 20 डॉलर का सुविधा शुल्क लेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Today's Evening Top News: Government withdraws SGG cover of Sonia, Rahul and Priyanka, devendra fadnavis resigns | Evening Top News: सरकार ने सोनिया, राहुल और प्रियंका से SPG सुरक्षा वापस ली, फड़नवीस ने दिया सीएम पद से इस्तीफा

File Photo

सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है और अब उन्हें सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इधर,  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर जारी गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

शिवसेना ने अपने विधायकों के लिये पुलिस सुरक्षा मांगी: शिवसेना ने अपने नव-निर्वाचित विधायकों के लिए पुलिस की सुरक्षा मांगी है। पार्टी अपने विधायकों को 15 नवंबर तक के लिये एक रिजॉर्ट में भेजेगी।

करतारपुर गलियारे के उद्घाटन दिवस पर श्रद्धालुओं से शुल्क लेगा पाक: पाकिस्तान ने यू-टर्न लेते हुए भारत को बताया कि वह शनिवार को भी गुरुद्वारा दरबार साहिब आने के लिए करतारपुर गलियारे से गुजरने वाले प्रत्येक श्रद्धालु से 20 डॉलर का सुविधा शुल्क लेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

‘निर्भया’ गैंग रेप के दोषी ने राष्ट्रपति के समक्ष दायर की दया याचिका: दिल्ली में हुए ‘निर्भया’ सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के एक दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

गुरुनानक जयंती पर 11-12 नवंबर को सम-विषम व्यवस्था से छूटः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व पर लोगों के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए 11 और 12 नवंबर को सम-विषम वाहन व्यवस्था लागू नहीं होगी।

अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले से पहले राम की नगरी अयोध्या छावनी में बदल गयी है।

ईरान ने खाड़ी के तटीय क्षेत्र में अज्ञात ड्रोन को मार गिराया: ईरान की सेना ने शुक्रवार को खाड़ी के तटीय क्षेत्र में बंदर-ए-महशहर बंदरगाह के निकट एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराया।

ब्रिटेन में मतदान से पहले सोशल मीडिया कंपनियां दुष्प्रचार से मुकाबले को तैयार: फेसबुक ब्रिटेन में चुनाव के दौरान अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई के लिए एक वार-रूम खोल रही है, टि्वटर राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगा रहा है, वहीं गूगल ने यूट्यूब पर फर्जी वीडियो पर कार्रवाई की योजना बनाई है।

भारत 2023 में पुरूष हाकी विश्व कप की मेजबानी करेगा: अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को यहां घोषणा की कि भारत 2023 पुरूष हाकी विश्व कप की मेजबानी करेगा जो 13 से 29 जनवरी तक खेला जायेगा।

भारत निशानेबाज चिंकी यादव ने भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिलवाया: चिंकी यादव ने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ क्वालीफिकेशन स्कोर 588 अंक से निशानेबाजी में भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिलाया लेकिन वह शुक्रवार को यहां 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत सकीं।

भारत को मूडीज ने दिया झटका: भारत का क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य किया नकारात्मक, पर सरकार का इनकार नयी दिल्ली, वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत को झटका देते हुए उसके क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया। उसने कहा कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर जारी सुस्ती को दूर करने में आंशिक रूप से नाकाम रही है। इसके चलते आर्थिक वृद्धि के नीचे बने रहने का जोखिम बढ़ गया है।

सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का मुंबई: मूडीज द्वारा भारत के क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य को घटाने के बाद आईटी, एफएमसीजी, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 330 अंक गिर गया। 

Web Title: Today's Evening Top News: Government withdraws SGG cover of Sonia, Rahul and Priyanka, devendra fadnavis resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे