Today Top News: आज सुप्रीम कोर्ट में विजय माल्या के मामले में होगी सुनवाई, प्रशांत किशोर पटना में करेंगे अपनी राजनीति को लेकर बड़ा ऐलान
By अनुराग आनंद | Updated: February 18, 2020 08:01 IST2020-02-18T08:01:32+5:302020-02-18T08:01:32+5:30
भारत में अपनी संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुरू की गई कार्यवाही के खिलाफ भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

विजय माल्या मामले में आज एससी में होगी सुनवाई
SC में शराब कारोबारी विजय माल्या की भारतीय संपत्ति जब्त करने के मामले में सुनवाई
भारत में अपनी संपत्ति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शुरू की गई कार्यवाही के खिलाफ भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
बता दें कि बीते 7 जनवरी को चीफ जस्टिस एसए बोबडे की पीठ ने साफ किया था कि उद्योगपति विजय माल्या शीर्ष अदालत में लंबित मामले को लंदन की अदालत में दिवालियापन कार्रवाई टालने का आधार नहीं बना सकते। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में माल्या की वह याचिका लंबित है जिसमें उन्होंने 9000 करोड़ रुपये बकाये को समझौता करने की पेशकश की है।
सीएम योगी आज आगरा के दौरे पर, ट्रंप के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा जाएंगे। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जा रहे हैं। ट्रंप ताजमहल का दीदार करने के लिए 24 फरवरी की शाम को आएंगे। खेरिया से ताज तक 15 किमी के जिस रूट से होकर ट्रंप गुजरेंगे, मुख्यमंत्री उस पर किए जा रहे विकास कार्यों को देखेंगे। इसके बाद सीएम योगी ट्रंप की सुरक्षा के लिए बनाए गए ब्लू प्रिंट को सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर देखेंगे। इस ब्लू प्रिंट को एसएसपी बबलू कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दिल्ली में भारतीय व्यापार और उद्योग संगठनों के लोगों से करेंगी मुलाकात
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय व्यापार और उद्योग पर कोरोना वायरस के प्रभाव का आकलन करने के लिए आज दिल्ली में उद्योग और व्यापार संगठनों से मुलाकात करेंगी।
प्रशांत किशोरपटना में आज बिहार की राजनीति के लिए करेंगे बड़ा ऐलान
आज पटना में प्रशांत किशोर बिहार चुनाव के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। दिल्ली का चुनाव (Delhi Assembly Election) खत्म करके राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बिहार (Bihar) का रूख कर रहे हैं। प्रशांत किशोर मंगलवार को पटना (Patna) में अपनी रणनीतियों का खुलासा करेंगे।
बता दें कि जेडीयू (JDU) से निष्कासित किए जाने के बाद, ये पहली बार होगा कि हम प्रशांत किशोर को पटना में दिखेंगे। प्रशांत किशोर द्वारा मंगलवार को कुछ बड़ा ऐलान किए जाने की बात कहने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि बिहार को लेकर प्रशांत किशोर का अगला कदम क्या होगा? वो किस पार्टी में शामिल होंगे? वो किस पार्टी के लिए रणनीतिकार का काम करेंगे? या बिहार में प्रशांत किशोर कोई नई पार्टी या फोरम बनायेंगे? ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर 2020 के विधानसभा चुनाव में क्या बड़ी भूमिका निभाने को लेकर आज ऐलान करेंगे।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षाएं मंगलवार से राज्यभर में शुरू होंगी। इस साल की वार्षिक परीक्षा में 10वीं और 12वीं में कुल 56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। परीक्षा नजदीक आते देख तमाम छात्रों की धड़कनें बढ़ चुकी हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2020 में इंटरमीडिएट के 25 लाख 86 हजार छात्र भाग लेंगे तो वहीं हाईस्कूल के 30 लाख 25 हजार के करीब छात्र भाग लेंगे। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों के भीतर 3 मार्च को समाप्त हो जाएंगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन में यानी 6 मार्च को समाप्त हो जाएंगी।