Today Top News:चित्रकूट में पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, दिल्ली हिंसा में 42 मरे, CBSE बोर्ड की परीक्षा रद्द

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 29, 2020 08:26 IST2020-02-29T08:26:23+5:302020-02-29T08:26:23+5:30

बिहार के वाल्मीकि नगर से JD(U) के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह 10 फरवरी को एम्स में भर्ती हुए थे और बहुत लंबे समय से बीमार थे।

today top news 29th feb delhi violence Narendra modi chitrakoot hc india world hindi breaking | Today Top News:चित्रकूट में पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, दिल्ली हिंसा में 42 मरे, CBSE बोर्ड की परीक्षा रद्द

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर आज को चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत करेंगे। उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के कारण बंद किए गए सरकारी स्कूल वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानाध्यापकों और कर्मचारियों के लिए आज खोले जाएंगे।

आज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, प्रयागराज भी जाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (29 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। चित्रकूट के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री जिले के गोंडा गांव से 14,716.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे 296.07 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आज अपराह्र डेढ़ बजे करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। त्रिपाठी ने बताया कि जारी प्रोटोकाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रयागराज से हेलीकॉप्टर के जरिये चित्रकूट के गोंडा गांव अपराह्र एक बजे पहुंचेंगे और बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर आधा घण्टे पूजा-अर्चना कर डेढ़ बजे शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 

दिल्ली हिंसासीबीएसई ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में 29 फरवरी को होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं टाली, 42 की मौत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली एवं पूर्वी दिल्ली के इलाकों में 28 फरवरी और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं टाल दी हैं।  संशोधित नागरिकता कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के चलते सीबीएसई ने इस सप्ताह तीसरी बार परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की है। हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, दिल्ली सरकार से मिले अनुरोध को देखते हुए और छात्रों, कर्मियों एवं अभिभावकों को असुविधा से बचाने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली तथा अन्य प्रभावित इलाकों में 28 फरवरी और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा की अगली तिथि जल्द अधिसूचित की जाएगी।

पीएम मोदी आज चित्रकूट से 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर आज चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, 'जीवंत कृषि क्षेत्र के लिये साथ आएं । चित्रकूट से कल देश भर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की शुरूआत होगी । इससे किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।' प्रधानमंत्री ने कहा कि चित्रकूट में कल के कार्यक्रम में हम ‘‘पीएम किसान योजना’’ की पहली वर्षगांठ मनायेंगे जिसने पिछले एक वर्ष में करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया । उन्होंने कहा कि हम इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भी मिले। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखने की भी जानकारी दी।

दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों के लिए आज खुलेंगे स्कूल

उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के कारण बंद किए गए सरकारी स्कूल वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानाध्यापकों और कर्मचारियों के लिए आज खोले जाएंगे। शिक्षा ससे पहले स्कूलों को 29 फरवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई थी। शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “स्कूलों को प्रधानाध्यापकों और सभी कर्मचारियों के लिए कल खोला जाएगा। स्कूल प्रबंधन समिति की एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। बैठक में बोर्ड परीक्षा और स्कूल की वार्षिक परीक्षा के संचालन के लिए अनुकूल वातावरण की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।”  उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में चार दिन से स्कूल बंद हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्षेत्र में 29 फरवरी तक बोर्ड परीक्षा टाल दी थी। 

JD(U) के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का निधन 

बिहार के वाल्मीकि नगर से JD(U) के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह 10 फरवरी को एम्स में भर्ती हुए थे और बहुत लंबे समय से बीमार थे।उनकी मौत पर दुख जताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा किया कि उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया जाएगा

Web Title: today top news 29th feb delhi violence Narendra modi chitrakoot hc india world hindi breaking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे