टॉप 5 न्यूज: नक्सल लिंक पर पुलिस ने कहा- सबूत नष्ट कर सकते हैं आरोपी, पूर्व IPS अधिकारी ड्रग प्लांटिंग केस में गिरफ्तार

By पल्लवी कुमारी | Published: September 5, 2018 06:38 PM2018-09-05T18:38:01+5:302018-09-05T18:38:01+5:30

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के कथित नक्सल लिंक के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। 

today top five breaking news wrap up trending news 05 september 2018 | टॉप 5 न्यूज: नक्सल लिंक पर पुलिस ने कहा- सबूत नष्ट कर सकते हैं आरोपी, पूर्व IPS अधिकारी ड्रग प्लांटिंग केस में गिरफ्तार

टॉप 5 न्यूज: नक्सल लिंक पर पुलिस ने कहा- सबूत नष्ट कर सकते हैं आरोपी, पूर्व IPS अधिकारी ड्रग प्लांटिंग केस में गिरफ्तार

नई दिल्ली, 05 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं। ऐसे में यात्रा के बीच राहुल ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में यात्रा से जुड़ी कुछ फोटो को भी शेयर की है। बॉलीवुड के वेटरन एक्टर मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के कथित नक्सल लिंक के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। 

1- कैलाश मानसरोवर यात्रा के बीच राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं। ऐसे में यात्रा के बीच राहुल ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में यात्रा से जुड़ी कुछ फोटो को भी शेयर किया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है, मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा। 


2- दिलीप कुमार की बिगड़ी तबियत

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बुधवार को तबियत खराब के चलते भर्ती करवाया गया है। खबर के अनुसार उनको सीने में इंफेक्शन के चलते भर्ती करवाया गया है।

अगस्त के पहले सप्ताह में भी उनको भर्ती करवाया गया था, उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया था। इससे पहले डिहाइड्रेशन के चलते 94-वर्षीय दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी। 

3- महाराष्ट्र पुलिस नक्सल लिंक पर कहा- सबूत नष्ट कर सकते हैं आरोपी

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के कथित नक्सल लिंक के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। महाराष्ट्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने सरकार से असहमति के लिए नहीं बल्कि बैन संगठन सीपीआई के सदस्य होने के सबूत मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

 पुलिस ने आरोपियों के पूछताछ के लिए सुप्रीम कोर्ट से फिर एक बार उनकी कस्टडी की मांग की है। साथ ही आशंका भी जताई है कि आरोपी सबूत नष्ट कर सकते हैं। पुलिस ने कोर्ट ने सील बंद लिफाफे में सबूत भी पेश किए हैं। 

4-पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ड्रग प्लांटिंग केस में गिरफ्तार

पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को गुजरात सीआईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। संजीव भट्ट को 22 साल एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया। 

पूर्व आईपीएस अधिकारी और सात अन्य को 22 साल पहले कथित तौर पर मादक पदार्थ रखने के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के संबंध में पूछताछ करने के लिए पहले हिरासत में लिया गया था।ट

5- ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भारत-ए को 98 रनों से मात दी 

- जॉन हॉलैंड की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया-ए ने बेंगलुरु में पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भारत-ए को 98 रनों से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 262 रनों के  लक्ष्य के जवाब में चौथे और आखिरी दिन भारत-ए की टीम 163 रनों पर सिमट गई।

- 17 ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल पुरुषों के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में डोमिनिक थीम को मात दी। वहीं डेल पोत्रे ने जॉन इस्नर को हराया। महिला वर्ग में छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने कैरोलिन प्लिसकोवा को हराते हुए महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Web Title: today top five breaking news wrap up trending news 05 september 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे