मंगलवार शाम छह बजे तक विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिये अलग-अलग उपचुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया।
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को ‘आप’ विधायक मनोज कुमार को चुनाव प्रक्रिया बाधित करने के एक जुर्म में तीन महीने कैद की सजा सुनाई।
राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने भाजपा पर देश में सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए चुनाव सुधार किए जाने की मांग की, वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विश्व में दबदबा बढ़ा है।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले बहुमत को जनता द्वारा सरकार की ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ नीति का अनुमोदन करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता ने उनकी पहली सरकार को तमाम कसौटियों पर कसने और पूरी तरह जांचने-परखने के बाद समर्थन दिया।
कोलकाता पुलिस ने कहा कि उसने शहर में दो जगहों से आईएसआईएस से संबद्ध आतंकी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ चर्चा के दौरान व्यापार के मुद्दों पर साझे हित के बिंदुओं की तलाश करने की कोशिश करेगा।
रूस के सुरक्षा परिषद के प्रमुख ने कहा कि पिछले हफ्ते ईरान ने जिस अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था वह ईरानी वायुसीमा में था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान में इस हफ्ते होने वाली जी-20 बैठक के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई विश्वनेताओं से मुलाकात करेंगे और इस दौरान व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को बेचैनी की शिकायत के बाद मंगलवार को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह ठीक हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।
खेल मंत्री कीरेन रिजीजू ने मंगलवार को कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का एकतरफा फैसला नहीं कर सकता है। आईओए ने इन खेलों से निशानेबाजी को हटाये जाने के बाद बहिष्कार की धमकी दी है।
स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मोर्चे पर पिछड़े बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा एक नयी तुलनात्मक रिपोर्ट में पहले से अधिक फिसड्डी साबित हुए हैं। इसके विपरीत हरियाणा, राजस्थान और झारखंड में हालात उल्लेखनीय रूप से सुधरा है।
मॉनसून की प्रगति में तीव्र सुधार की खबरों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के समर्थन से स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गयी और बीएसई सेंसेक्स में 312 अंक का उछाल आया। कच्चे तेल के अंतराष्ट्रीय बाजार में नरमी की खबर से भी बाजार को समर्थन मिला।