लाइव न्यूज़ :

‘आप’ विधायक मनोज कुमार को तीन महीने कैद की सजा, जनता ने ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ नीति का अनुमोदन किया

By भाषा | Updated: June 25, 2019 18:46 IST

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिये अलग-अलग उपचुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देकोलकाता पुलिस ने कहा कि उसने शहर में दो जगहों से आईएसआईएस से संबद्ध आतंकी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।रूस के सुरक्षा परिषद के प्रमुख ने कहा कि पिछले हफ्ते ईरान ने जिस अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था वह ईरानी वायुसीमा में था।

मंगलवार शाम छह बजे तक विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिये अलग-अलग उपचुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया।

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को ‘आप’ विधायक मनोज कुमार को चुनाव प्रक्रिया बाधित करने के एक जुर्म में तीन महीने कैद की सजा सुनाई।

राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने भाजपा पर देश में सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए चुनाव सुधार किए जाने की मांग की, वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विश्व में दबदबा बढ़ा है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले बहुमत को जनता द्वारा सरकार की ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ नीति का अनुमोदन करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता ने उनकी पहली सरकार को तमाम कसौटियों पर कसने और पूरी तरह जांचने-परखने के बाद समर्थन दिया।

कोलकाता पुलिस ने कहा कि उसने शहर में दो जगहों से आईएसआईएस से संबद्ध आतंकी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ चर्चा के दौरान व्यापार के मुद्दों पर साझे हित के बिंदुओं की तलाश करने की कोशिश करेगा।

रूस के सुरक्षा परिषद के प्रमुख ने कहा कि पिछले हफ्ते ईरान ने जिस अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था वह ईरानी वायुसीमा में था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान में इस हफ्ते होने वाली जी-20 बैठक के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई विश्वनेताओं से मुलाकात करेंगे और इस दौरान व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को बेचैनी की शिकायत के बाद मंगलवार को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह ठीक हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।

खेल मंत्री कीरेन रिजीजू ने मंगलवार को कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का एकतरफा फैसला नहीं कर सकता है। आईओए ने इन खेलों से निशानेबाजी को हटाये जाने के बाद बहिष्कार की धमकी दी है।

स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मोर्चे पर पिछड़े बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा एक नयी तुलनात्मक रिपोर्ट में पहले से अधिक फिसड्डी साबित हुए हैं। इसके विपरीत हरियाणा, राजस्थान और झारखंड में हालात उल्लेखनीय रूप से सुधरा है।

मॉनसून की प्रगति में तीव्र सुधार की खबरों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के समर्थन से स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गयी और बीएसई सेंसेक्स में 312 अंक का उछाल आया। कच्चे तेल के अंतराष्ट्रीय बाजार में नरमी की खबर से भी बाजार को समर्थन मिला। 

टॅग्स :संसद बजट सत्रमोदी सरकारजयशंकरअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण