आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता, जानें 3 दिसंबर को आपके शहर का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2018 08:11 AM2018-12-03T08:11:54+5:302018-12-03T08:11:54+5:30

Petrol & Diesel Price Today's (03-Dec) Updates:सोमवार को पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता। पिछले 2 महीने में डीजल 10.33 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 13.84 प्रति लीटर सस्ता हुआ।

Today Petrol is 30 paise and diesel is 38 paise cheaper, Know your city rate on December 3 | आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता, जानें 3 दिसंबर को आपके शहर का रेट

आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता, जानें 3 दिसंबर को आपके शहर का रेट

Highlightsसोमवार (3 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.93 रुपये और डीजल 66.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पिछले 2 महीने में डीजल 10.33 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 13.84 प्रति लीटर सस्ता हुआ।

अमेरिका द्वारा अपने कच्चे तेल की आपूर्ति अंतर्राष्टीय बाजार में बढ़ा दिए जाने और ईरान से कच्चा तेल लेने बाबत लगाई गई पाबंदी से सभी 8 देशों को कुछ हद तक राहत दे दिए जाने से कच्चे तेल का मार्केट टूट गया और रेट दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं। इस वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार घट रही हैं। सोमवार को पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता. पिछले 2 महीने में डीजल 10.33 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 13.84 प्रति लीटर सस्ता हुआ।

सोमवार (3 दिसंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.93 रुपये और डीजल 66.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में आज पेट्रोल 77.50 रुपये और डीजल 69.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 73.96 रुपये और डीजल 68.39 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है। चेन्नई मे्ं पेट्रोल 74.63 रुपये और डीजल 70.38 रुपये प्रति लीटर की दर बिक रहा है।

भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था। पेट्रोलियम क्षेत्र के जानकारों के अनुसार पेट्रोलियम आयातक देशों के संगठन ‘ओपेक’ की आगामी 6 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में तेल का उत्पादन कम करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो कच्चे तेल के दाम अंतर्राष्टीय बाजार में फिर से बढ़ने की आशंका बनी हुई है। इससे 6 दिसंबर के बाद पेट्रोल/डीजल के रेट बढ़ सकते हैं।

English summary :
Petrol Diesel Price Today's Updates: Prices of petrol and diesel are continuously decreasing in India. On Monday, the price of petrol was 30 paise and diesel 38 paise cut. In the last 2 months, diesel was cheaper by Rs 10.33 per liter and petrol was cheaper by 13.84 per liter.


Web Title: Today Petrol is 30 paise and diesel is 38 paise cheaper, Know your city rate on December 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे