आज ही के दिन मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, जानें आज का इतिहास क्यों है खास

By भाषा | Updated: December 10, 2018 14:57 IST2018-12-10T14:57:17+5:302018-12-10T14:57:17+5:30

संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में दस दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों का ध्यान मानवाधिकारों की ओर आकर्षित करना था।

Today is celebrated on the occasion of International Human Rights Day, know why today's history is special | आज ही के दिन मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, जानें आज का इतिहास क्यों है खास

आज ही के दिन मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, जानें आज का इतिहास क्यों है खास

साल के हर दिन की तरह आज 10 दिसम्बर का दिन भी कई घटनाओं के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज है। मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से इस तारीख का खास महत्व है क्योंकि आज के दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में दस दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों का ध्यान मानवाधिकारों की ओर आकर्षित करना था।

आज की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1878- जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक मोहम्मद अली जौहर का रामपुर में जन्म।

1896- नोबेल पुरस्कार के संस्थापक अल्‍फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल का निधन।

1898- पेरिस संधि के बाद स्पेन-अमेरिका युद्ध समाप्त हुआ।

1902- तस्मानिया में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला।

1950- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया गया।

2001- दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार का निधन।

2007- क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर अर्जेंटीना की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं। 

2016- तुर्की के इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास दो धमाकों में 38 लोगों की मौत।

Web Title: Today is celebrated on the occasion of International Human Rights Day, know why today's history is special

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे