Netaji Jayanti 2023: सुभाष चंद्र बोस की आज है 127वीं जयंती, यहां देखें नेताजी के प्रेरणादायक कोट्स, इन मैसेजेस के जरिए दोस्त व रिश्तेदारों को भेंजे शुभकामनाएं

By आजाद खान | Updated: January 23, 2023 13:31 IST2023-01-23T09:12:34+5:302023-01-23T13:31:46+5:30

आपको बता दें कि 'आजाद हिंद फौज' की स्थापना करने वाले सुभाष चंद्र बोस ने 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा बुंलद किया और देश युवाओं में क्रांति की अलख जगाई थी।

Today 127th birth anniversary Subhash Chandra Bose inspirational quotes of Netaji Jayanti 2023 send best wishes friends relatives messages | Netaji Jayanti 2023: सुभाष चंद्र बोस की आज है 127वीं जयंती, यहां देखें नेताजी के प्रेरणादायक कोट्स, इन मैसेजेस के जरिए दोस्त व रिश्तेदारों को भेंजे शुभकामनाएं

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsनेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 127वीं जयंती है।ऐसे में आज के दिन ही पूरे देश में इनकी जयंती मनाई जाती है।इस अवसर पर आइए उनके कुछ प्रेरणादायक कोट्स को पढ़ने की कोशिश करते है।

Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 Messages in Hindi:भारत को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा योगदान रहा है। इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) का नाम भी आता है जिन्होंने 'आजाद हिंद फौज' की स्थापना और अंग्रेजी हुकूमत को सीधी चुनौती भी दी थी। 

ऐसे में आज 23 जनवरी है और आज के दिन ही नेताजी का जन्म हुआ था। पूरे देश में नेताजी की जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti) बड़े सम्मान के साथ माना जाता है। इस मौके पर आइए हम जानने की कोशिश करते है कि नेताजी ने अपने जीवन में क्या-क्या नारा दिया था। यही नहीं उनके प्रेरणादायक कोट्स को भी पढ़ने की कोशिश करते है। आप इन नारों और कोट्स को मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस के जरिए अपने दोस्त व रिश्तेदारों को भी भेज सकते है। 

1. यह खून ही हैजो आजादी की कीमत चुका सकता है। तुम मुझेखून दो मैंतुम्‍हेंआजादी दूंगा!
2. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याओं जैसे गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही किया जा सकता है। 
3. मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध मेंहम मेंसेकौन कौन जीवित बचेंगे।परन्तुमैंयह जानता हूं कि अंत मेंविजय हमारी ही होगी।
4. आजादी मिलती नहीं बल्कि इसे छिनना पड़ता है।
5. केवल पूर्ण राष्ट्रवाद, पूर्ण न्याय और निष्पक्षता के आधार पर ही भारतीय सेना का निर्माण किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया है। आपको बता दें कि सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। 

इस पर पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा है, "आज पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं। औपनिवेशिक शासन का कड़ा विरोध करने के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके विचारों से प्रभावित होकर, हम भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।" 

गौरतलब है कि पराक्रम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करेंगे।

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Today 127th birth anniversary Subhash Chandra Bose inspirational quotes of Netaji Jayanti 2023 send best wishes friends relatives messages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे